देवरियाः जनपद के एकौना थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
शादी अटेंड कर लौट रहे थे रिश्तेदार
एकौना थाना क्षेत्र के पलिया गांव के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह की बेटी की रविवार को शादी थी. शादी समारोह में शामिल होने के बाद पांच रिश्तेदार इनोवा गाड़ी से घर वापस जा रहे थे. तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर खोपा गांव के समीप सड़क के किनारे गड्ढ में पलट गई.
चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोग
कार के पलटने की आवाज और लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने गाड़ी में सवार पांच लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी लोगों को रुद्रपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.
तीन की हुई मौके पर मौत
जहां डाक्टरों ने आनन्द पटेल(27) पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी भैसहा थाना खोराबार, कैलाश सिंह (60) निवासी जयंतीपुर थाना गगहा जिला गोरखपुर और विश्वनाथ सिंह(55)पुत्र रमचन्द्र सिंह निवासी करहकोल थाना एकौना, देवरिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं दीनानाथ सिंह(55)पुत्र सीताराम सिंह और अतुल पटेल (30) पुत्र दिनानाथ सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. दो लोग घायल हैं. मृतकों में दो गोरखपुर जिले के और एक देवरिया के रहने वाले थे. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
श्रीपति मिश्र, पुलिस अधीक्षक