देवरिया: जिले की सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कोरोना संदिग्ध की जानकारी दने वाले को 11 हजार का इनाम देने की घोषणा की है और उसका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कोरोना संदिग्ध की जानकारी हमें देता है, तो उसको मेरे तरफ से 11 हजार का इनाम दिया जायेगा.
बीजेपी सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने सलेमपुर आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हम अपने लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के समस्त जनता से अपील करता हूं कि जो लोग बाहर से आए हैं या किसी को कोई यह संदेश है कि बाहर से कोई आया है और वह संक्रमित हो सकता है. ऐसे लोगों के बारे में सबसे पहले आप सभी लोग इसकी सूचना हमे दे.
इसे भी पढ़ें-देवरिया: 21 दिनों तक गांव को किया गया लॉकडाउन, बांटे गए मास्क और साबुन
सांसद ने कहा कि सभी लोगों से भी अपील है कि चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय के लोग क्योंकि यह कोरोना की बीमारी जाति और धर्म देखकर नहीं आती है. यह किसी को भी हो सकता है और अगर कोई व्यक्ति इससे बचने के लिए चुप रहा है, तो वह छुपे न वह खुल कर समाज के सामने आए.
इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति किसी संक्रमित की सूचना देता है या खुद संक्रमित व्यक्ति सामने आकर हमें बताता है तो हम इसकी सूचना जिला प्रशासन को देंगे और वह उस व्यक्ति को हम अपने तरफ से 11 हजार रूपये का इनाम देंगे.