ETV Bharat / state

देवरिया: क्वारंटाइन सेंटर में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - देवरिया समाचार

यूपी के देवरिया में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीड़ियो जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर का है. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर पड़ताल में जुट गयी है.

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:00 AM IST

देवरिया: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को बेल्ट से एक अन्य युवक पीट रहा है. युवक के शरीर पर घाव के निशान भी दिख रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद, पुलिस ने बताया कि यह वीडियो रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल के क्वारंटाइन सेंटर का है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.

क्वारंटाइन सेंटर में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.
इस मामले की ईटीवी भारत ने भी पड़ताल की. पड़ताल में यह वीडियो जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर का निकला. दरअसल कुछ दिन पहले गांव पिपरा मदन गोपाल का एक युवक मुरादाबाद से वापस अपने गांव आया था. जिसके बाद उसे गांव के प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारन्टीन किया गया है. सोमवार सुबह गांव का एक अन्य युवक जौहर क्वारन्टीन सेंटर पहुंचा और उसने क्वारंटीन किए गए युवक की पिटाई कर दी. अब इस मामले का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने वायरल वीडियो में दिख रहे पीड़ित युवक से बातचीत की. युवक ने बताया कि वो लॉकडाउन के समय मुरादाबाद में फंस गया था. जिसके बाद किसी तरह वो अपने गांव पहुंचा. यहां उसे गांव के प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. आज पिपरा मदन गोपाल का रहने वाला जौहर खान क्वारंटाइन सेंटर की दीवार कूद कर अंदर आ गया और उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी.

युवक ने आगे बताया कि वह मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन कोरोना के डर से कोई उसे बचाने नहीं आया. जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस भी मदद के लिए नहीं आई.

थाना रामपुर कारखाना के पिपरा मदन गोपाल के एक प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक लड़के को गांव के ही एक अन्य लड़के ने पीट दिया है. इस संबंध में थाना रामपुर कारखाना में अभियोग पंजीकृत करा कर कार्रवाई की जा रही है.
-श्रीपति मिश्र, पुलिस अधीक्षक

देवरिया: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को बेल्ट से एक अन्य युवक पीट रहा है. युवक के शरीर पर घाव के निशान भी दिख रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद, पुलिस ने बताया कि यह वीडियो रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल के क्वारंटाइन सेंटर का है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.

क्वारंटाइन सेंटर में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.
इस मामले की ईटीवी भारत ने भी पड़ताल की. पड़ताल में यह वीडियो जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर का निकला. दरअसल कुछ दिन पहले गांव पिपरा मदन गोपाल का एक युवक मुरादाबाद से वापस अपने गांव आया था. जिसके बाद उसे गांव के प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारन्टीन किया गया है. सोमवार सुबह गांव का एक अन्य युवक जौहर क्वारन्टीन सेंटर पहुंचा और उसने क्वारंटीन किए गए युवक की पिटाई कर दी. अब इस मामले का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने वायरल वीडियो में दिख रहे पीड़ित युवक से बातचीत की. युवक ने बताया कि वो लॉकडाउन के समय मुरादाबाद में फंस गया था. जिसके बाद किसी तरह वो अपने गांव पहुंचा. यहां उसे गांव के प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. आज पिपरा मदन गोपाल का रहने वाला जौहर खान क्वारंटाइन सेंटर की दीवार कूद कर अंदर आ गया और उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी.

युवक ने आगे बताया कि वह मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन कोरोना के डर से कोई उसे बचाने नहीं आया. जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस भी मदद के लिए नहीं आई.

थाना रामपुर कारखाना के पिपरा मदन गोपाल के एक प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक लड़के को गांव के ही एक अन्य लड़के ने पीट दिया है. इस संबंध में थाना रामपुर कारखाना में अभियोग पंजीकृत करा कर कार्रवाई की जा रही है.
-श्रीपति मिश्र, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.