देवरिया: जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए चुनाव मैदान में डटी हैं. वहीं भाजपा के उम्मीदवार डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के चुनाव प्रचार के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी देवरिया पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देवरिया सदर सीट से जीत रही है. जनता मोदी और योगी के कार्यों को देखते हुए भाजपा को वोट करेगी.
ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के बयान पर बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
मीडिया से बातचीत के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने सपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पहली बार मालूम चला कि राजनीतिक दलों का ट्रेनिंग सेंटर ब्रह्माशंकर त्रिपाठी चलाते हैं. उनसे जरा पूछिए कि डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को कब ट्रेनिंग दी और कब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे. अगर उनकी ट्रेनिंग सत्य प्रकाश त्रिपाठी को मिली होती तो वह इतने सहज नहीं होते. उनकी ट्रेनिंग लेने वाले कुशीनगर जनपद में है, जो हर तरफ अराजकता और अव्यवस्था फैलाते हैं. मैं खुद कुशीनगर के डिग्री कॉलेज में 18 साल तक अध्यापक रहा हूं. वहां होने वाली सारी अराजकता का केंद्र तत्कालीन विधायक व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी का घर हुआ करता है. इसलिए वह सूरज को दिया दिखाने का कार्य न करें.
मोदी और योगी के कार्यों को देख जनता करेगी भाजपा को वोट
बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2014 से मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता देख रही है, इसलिए वोट करेगी. साढ़े तीन साल में जो काम हुए हैं, वह पिछले 50 साल में नहीं हुए. चाहे कमिश्नरी की बात करें चाहे मेडिकल कॉलेज बनने की बात हो चाहे बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती की बात हो. अभी 85 हजार शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है. हमने साढ़े तीन सालों में सवा तीन लाख नौकरियां दी हैं. इसके साथ ही जिस तरह से 9 महीने से गरीबों को निशुल्क अनाज मोदी और योगी सरकार देने का कार्य कर रही है, इसको देखकर विरोधी गांव में जाएं. गांव की जनता कह रही है कि हम लोगों से आप लोग को प्रचार करने की जरूरत नहीं है, जितना ख्याल मोदी और योगी ने हमारा रखा है, हम वोट भाजपा को ही देंगे.
वहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र ने पूर्व बीजेपी विधायक स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह जो भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. उनके बारे में बोलते हुए कहा कि पूर्व विधायक हमारे बहुत वरिष्ठ थे. आज वह नहीं है हम उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. बहुत ऐसे विधायक, सांसद हैं जिनकी मृत्यु हो गई है, अगर उनके परिवार में कोई कार्यकर्ता भाव से पार्टी में काम करता है तो हम उसको भी चुनाव लड़ाते हैं. उनके बेटे अजय प्रताप सिंह के बारे में जो पार्टी और कार्यकर्ताओं का फीडबैक था, उसके आधार पर उनको टिकट नहीं मिला. हम लोग चाहते थे कि वह हमारे साथ रहते. पार्टी के साथ रहते. इस पार्टी में सबको अवसर मिलता है.