देवरियाः तीन जिलों की पुलिस को चकमा देकर भाग रहे पशु तस्करों को मईल में पकड़ा गया. वह भी तक जब ट्रक एक विद्युत पोल से टकराया. भागलपुर में तो तस्करों ने पुलिस को कुचलने का प्रयास भी किया. मधुबन पुलिस ट्रक समेत पशु तस्करों को लेकर गई, लेकिन बाद में मईल थाने को सौंप दी. मईल पुलिस ने तस्करों के खिलाफ केस दर्ज लिया है.
मधुबन थाने की पुलिस को सूचना मिली कि पशुओं से लदा ट्रक बिहार की ओर जा रह है. इसके बाद बधुवन थाने की पुलिस ने कटघरा मोड़ पर ट्रक के आने का इंतजार करने लगी. ट्रक जब कटघरा मोड़ पहुंचा तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाई और बलिया जिले के उभांव थाने की ओर भाग निकला. सूचना पर उभाव पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसे तोड़ते हुए वह देवरिया जिले में आ गया. इसी दौरान भागलपुर पुलिस चौकी पर एसओ ने पुलिस बल के साथ ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बैरियर तोड़कर पुलिस कर्मियों को रौंदने का प्रयास किया और लार रोड के तरफ भागने लगा. वहीं, पीछे से मधुबन पुलिस मईल थाने के जमुवा गांव के पास आगे बढ़ कर घेराबंदी कर दिया. अपने को घिरता देख ट्रक चालक आपा खो दिया और बिजली के खंभे से टकराकर गढ्ढे मे फंस गया.
इसे भी पढ़ें-इस बार भी पलटी यूपी पुलिस की जीप, लेकिन बदमाश भाग निकला...
इसके बाद पुलिस बल ने पशुओं से भरे ट्रक को बरामद कर तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए पशु तस्कर अजय निवासी भटौली, थाना अहिरौली, जिला आजमगढ़, आशिफ निवासी शाहगंज, जनपद जौनपुर और रामलखन निवासी मक्खनपुर अहिरौली आजमगढ़ के रहने वाले हैं. मधुबन पुलिस तीनों को पशुओं से लटे ट्रक समेत अपने थाने ले गई, लेकिन वहां के एसपी ने देवरिया पुलिस के पास भेजा. एसपी के आदेश पर मईल थाने की पुलिस मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. एसओ प्रमोद सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.