ETV Bharat / state

सीएम योगी पर लल्लू का तंज, बोले 'क्या हुआ तेरा वादा-वो इरादा' - अजय कुमार लल्लू

देवरिया सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को उनके समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू ने जनसभा की. उन्होंने जनता से मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी के लिए वोट मांगे. साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों पर कटाक्ष किया.

deoria news
देवरिया सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लल्लू ने की जनसभा.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:08 AM IST

देवरिया: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को देवरिया सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी जनसभा की. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी मुद्दों पर फेल हो गई है. भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जिसमें महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं सर्वाधिक हुई हैं. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जनता से कहा आप ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी. पूर्ण बहुमत की सरकार आपसे ढेर सारे वादे किए थे. उन्होंने कहा भाजपा ने चुनाव से पहले दवाई, पढ़ाई-लिखाई मुफ्त देने की बात कही थी. किसानों की आय दोगुना और नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था. सबका साथ और सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने प्रदेश में चार साल बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं किया. अगर विकास हुआ तो केवल भारतीय जनता पार्टी के लोगों का हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जाति धर्म से ऊपर की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी जनता की जनसमस्याओं के मुद्दे पर उपचुनाव में उतरी है.

मुख्यमंत्री योगी पर कसा तंज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों से बन्द चीनी मिलें चलाने का वादा किया था. किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिन में करने का वादा किया था. अगर गन्ने का भुगतान समय से नहीं हुआ तो ब्याज सहित गन्ने का भुगतान करने का दावा किया था. उन्होंने तंज कसा कि 'क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा', मुख्यमंत्री जी आपका यह गृह मण्डल है. जब आप मुख्यमंत्री नही थे, सांसद हुआ करते थे तो आप जनपद के पास जाकर गरीबों की बात करते थे, किसानों की बात करते थे. आज जब आप मुख्यमंत्री हुए तो गांव गरीब को पीछे छोड़ दिया.

देवरिया: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को देवरिया सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी जनसभा की. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी मुद्दों पर फेल हो गई है. भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जिसमें महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं सर्वाधिक हुई हैं. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जनता से कहा आप ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी. पूर्ण बहुमत की सरकार आपसे ढेर सारे वादे किए थे. उन्होंने कहा भाजपा ने चुनाव से पहले दवाई, पढ़ाई-लिखाई मुफ्त देने की बात कही थी. किसानों की आय दोगुना और नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था. सबका साथ और सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने प्रदेश में चार साल बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं किया. अगर विकास हुआ तो केवल भारतीय जनता पार्टी के लोगों का हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जाति धर्म से ऊपर की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी जनता की जनसमस्याओं के मुद्दे पर उपचुनाव में उतरी है.

मुख्यमंत्री योगी पर कसा तंज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों से बन्द चीनी मिलें चलाने का वादा किया था. किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिन में करने का वादा किया था. अगर गन्ने का भुगतान समय से नहीं हुआ तो ब्याज सहित गन्ने का भुगतान करने का दावा किया था. उन्होंने तंज कसा कि 'क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा', मुख्यमंत्री जी आपका यह गृह मण्डल है. जब आप मुख्यमंत्री नही थे, सांसद हुआ करते थे तो आप जनपद के पास जाकर गरीबों की बात करते थे, किसानों की बात करते थे. आज जब आप मुख्यमंत्री हुए तो गांव गरीब को पीछे छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.