ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान मेला और प्रदर्शनी का किया शुभारंभ - देवरिया में किसान मेला

देवरिया जिले में शुक्रवार से तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. मेला का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर किया.

फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया.
फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया.
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 12:48 AM IST

देवरिया: आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में शुक्रवार को तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर किया. इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के लाभार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को कृषि यंत्र ट्रैक्टर,सीडड्रिल आदि की चाबी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

'4 सालों के भीतर हुआ अच्छा कार्य'
इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से इसी स्थान पर यह मेला आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत प्रदेश में किसानों को लाभ मिला है. देश में इस योजना में उत्तर प्रदेश को बेहतरीन कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया. यह अवसर आप सभी के द्वारा ही मिला है, इसके लिए आप सभी को बधाई है. प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के समृद्धि के लिए यह योजना संचालित की गई. पिछले 4 वर्ष के भीतर प्रदेश में अच्छा कार्य हुआ है. इसी का परिणाम है कि किसानों को इसका लाभ मिला है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2019 में इस योजना को लांच किया गया. एक बटन क्लिक करने से किसानों के खाते में सीधे दो-दो हजार की धनराशि भेजी गई. यह योजना दुनिया में पहली महत्वाकांक्षी योजना है, जो प्रधानमंत्री ने इस देश में लागू किया है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ही यह संभव हो पाया है, जिसका लाभ किसानों को पारदर्शी तरीके से उनको मिला है. उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कल्याण केंद्र के माध्यम से एक ही छत के नीचे सभी कृषि निवेशों को उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया गया है.

तीन सालों में नंबर वन है प्रदेश
कृषि विश्वविद्यालयों को टिशू कल्चर पर कार्य करने के लिए कहा गया है. 3 वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन में यह प्रदेश नंबर वन की स्थिति में है. नियोजित तरीके से कृषि का विकास कैसे करें, यह कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देवरिया के किसानों को जागरूक एवं योजनाओं का लाभ उठाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से वंचित किसानों की कठिनाइयों को दूर कराने का कार्य किया जाएगा. उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी से वरासत अभियान के तहत सभी अवशेष वरासतों को कराए जाने के लिए कहा. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वालों को उजागर करने से दूसरों को प्रेरणा मिलती है.

उन्होंने नारी शक्ति मिशन से लेकर कृषि विभाग आदि क्षेत्रों में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को रखा. कहा कि पथरदेवा विधानसभा के 18 सड़कों के निर्माण कार्य की परियोजना 33 करोड़ 87 लाख की स्वीकृत हुई है, जिस पर कार्य शुरू होंगे. तेजी से विकास के कार्य आगे बढ़ रहे हैं, योजनाओं से अपने आप को जोड़ें, इसकी जानकारी रखें और लाभ उठाएं.

इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान मिला है. मंत्री जी की ओर से निरंतर इसकी समीक्षा कर कृषकों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं और विभाग के तीन दिवसीय प्रदर्शनी, स्वास्थ्य कैंप, दिव्यागों के लिए परीक्षण/प्रमाण पत्र दिए जाने के लिए शिविर लगाए गए हैं, जिसकी जानकारी और लाभ स्वयं उठाए और अपने आसपास के लोगों को भी दें.

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि एक साथ बहुत सारी चीजें एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं. यह मेला हर साल यहां लगता है, जिससे किसान लाभान्वित होते हैं. इस अवसर का लाभ सबको उठाना चाहिए.

इन लोगों को प्रदान किया कृषि यंत्र
वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि यंत्र की चाबी प्रदान किए, उनमें राम दुलारे चौरसिया एवं इमरती देवी को ट्रैक्टर की चाबी, महेंद्र सिंह को सीड ड्रिल की चाबी, राम नरेश मिश्र एवं रामनिवास प्रसाद को सोलर पंप के स्वीकृति पत्र दिया गया. कृष्ण मोहन पाठक को मैकेनाइज खेती एवं धनंजय सिंह बीज उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त दिया गया. यह प्रदर्शनी 28 फरवरी तक आयोजित रहेगी.

देवरिया: आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में शुक्रवार को तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर किया. इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के लाभार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को कृषि यंत्र ट्रैक्टर,सीडड्रिल आदि की चाबी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

'4 सालों के भीतर हुआ अच्छा कार्य'
इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से इसी स्थान पर यह मेला आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत प्रदेश में किसानों को लाभ मिला है. देश में इस योजना में उत्तर प्रदेश को बेहतरीन कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया. यह अवसर आप सभी के द्वारा ही मिला है, इसके लिए आप सभी को बधाई है. प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के समृद्धि के लिए यह योजना संचालित की गई. पिछले 4 वर्ष के भीतर प्रदेश में अच्छा कार्य हुआ है. इसी का परिणाम है कि किसानों को इसका लाभ मिला है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2019 में इस योजना को लांच किया गया. एक बटन क्लिक करने से किसानों के खाते में सीधे दो-दो हजार की धनराशि भेजी गई. यह योजना दुनिया में पहली महत्वाकांक्षी योजना है, जो प्रधानमंत्री ने इस देश में लागू किया है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ही यह संभव हो पाया है, जिसका लाभ किसानों को पारदर्शी तरीके से उनको मिला है. उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कल्याण केंद्र के माध्यम से एक ही छत के नीचे सभी कृषि निवेशों को उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया गया है.

तीन सालों में नंबर वन है प्रदेश
कृषि विश्वविद्यालयों को टिशू कल्चर पर कार्य करने के लिए कहा गया है. 3 वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन में यह प्रदेश नंबर वन की स्थिति में है. नियोजित तरीके से कृषि का विकास कैसे करें, यह कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देवरिया के किसानों को जागरूक एवं योजनाओं का लाभ उठाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से वंचित किसानों की कठिनाइयों को दूर कराने का कार्य किया जाएगा. उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी से वरासत अभियान के तहत सभी अवशेष वरासतों को कराए जाने के लिए कहा. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वालों को उजागर करने से दूसरों को प्रेरणा मिलती है.

उन्होंने नारी शक्ति मिशन से लेकर कृषि विभाग आदि क्षेत्रों में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को रखा. कहा कि पथरदेवा विधानसभा के 18 सड़कों के निर्माण कार्य की परियोजना 33 करोड़ 87 लाख की स्वीकृत हुई है, जिस पर कार्य शुरू होंगे. तेजी से विकास के कार्य आगे बढ़ रहे हैं, योजनाओं से अपने आप को जोड़ें, इसकी जानकारी रखें और लाभ उठाएं.

इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान मिला है. मंत्री जी की ओर से निरंतर इसकी समीक्षा कर कृषकों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं और विभाग के तीन दिवसीय प्रदर्शनी, स्वास्थ्य कैंप, दिव्यागों के लिए परीक्षण/प्रमाण पत्र दिए जाने के लिए शिविर लगाए गए हैं, जिसकी जानकारी और लाभ स्वयं उठाए और अपने आसपास के लोगों को भी दें.

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि एक साथ बहुत सारी चीजें एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं. यह मेला हर साल यहां लगता है, जिससे किसान लाभान्वित होते हैं. इस अवसर का लाभ सबको उठाना चाहिए.

इन लोगों को प्रदान किया कृषि यंत्र
वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि यंत्र की चाबी प्रदान किए, उनमें राम दुलारे चौरसिया एवं इमरती देवी को ट्रैक्टर की चाबी, महेंद्र सिंह को सीड ड्रिल की चाबी, राम नरेश मिश्र एवं रामनिवास प्रसाद को सोलर पंप के स्वीकृति पत्र दिया गया. कृष्ण मोहन पाठक को मैकेनाइज खेती एवं धनंजय सिंह बीज उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त दिया गया. यह प्रदर्शनी 28 फरवरी तक आयोजित रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.