ETV Bharat / state

आप विधायक ऋतुराज का CM योगी पर हमला, कहा- गुंडाराज बना दिया

किरारी सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज गोविंद झा ने देवरिया में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. ऋतुराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बहुत नाराज हैं, यहां की सरकार से और यहां की व्यवस्था से.

देवरिया में आप विधायक ऋतुराज गोविंद झा.
देवरिया में आप विधायक ऋतुराज गोविंद झा.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:53 PM IST

देवरिया: दिल्ली विधानसभा में बेहतरीन जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार करने के लिए पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है. इसको लेकर किरारी सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज गोविंद झा देवरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रामराज देने का वादा किया था और गुंडाराज बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जाति-धर्म के नाम पर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है.

आप विधायक ऋतुराज ने सीएम योगी पर साधा निशाना.

दरअसल, जिला पंचायत के डाक बंगले पर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण का अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में शामिल होने आए आम आदमी पार्टी के किरारी विधानसभा सीट से आप विधायक ऋतुराज गोविंद झा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बहुत नाराज हैं. यहां की सरकार से और यहां की व्यवस्था से उत्तर प्रदेश में जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर और वर्ग के नाम पर बांटने वाली सरकार ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उत्तर प्रदेश के लोग अब अरविंद केजरीवाल के मॉडल को पसंद कर रहे हैं. दिल से चाहते हैं कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोगों को विकल्प दे.

जिला परिषद चुनाव आप पार्टी मजबूती से लड़ेगी

विधायक ऋतुराज गोविंद झा ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि 2022 विधानसभा चुनाव में वह उत्तर प्रदेश के लोगों को इस सरकार से मुक्ति देंगे और एक नया विकल्प जनता को देंगे. उसी को लेकर आज मैं देवरिया आया हूं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले जिला परिषद का चुनाव आम आदमी पार्टी मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि एक-एक जिला परिषद की सीट पर हम लोग मजबूत उम्मीदवार देने जा रहे हैं.


किसानों के साथ खड़ी है पार्टी

आप के विधायक ऋतुराज ने कहा कि आज किसानों के साथ कोई पार्टी अगर खड़ी है, तो वह आम आदमी पार्टी है. प्रदेश सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है, यह सरकार मजदूर विरोधी है. लॉकडाउन के समय बिहार और यूपी के मजदूरों को इतनी यातनाएं सहनी पड़ीं. क्या यह सरकार उनके लिए बस नहीं चला सकती थी? क्या यह सरकार उनके लिए ट्रेन नहीं चला सकती थी? ट्रेन चलाई वह भी बाद में. लोग भूखे-प्यासे मर गए.

2022 में केजरीवाल मॉडल सरकार पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

ऋतुराज ने कहा कि आज दमन की राजनीति चल रही है. एक चुने हुए शिक्षा मंत्री को आप स्कूल नहीं देखने देंगे. हमारा केजरीवाल मॉडल सरकार पर 2022 चुनाव लड़ने का मुद्दा है. उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बिजली सबसे ज्यादा महंगी है. सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिलती है. आज उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में आज महिलाओं को विधवा पेंशन 500 मिलती है, जबकि दिल्ली में 2500 मिलती है.

'रामराज बनाने आए थे, गुंडाराज बना दिया'

विधायक ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर शिक्षा की हालत क्या है? स्वास्थ्य की हालत क्या है? यहां के लोगों को मजबूरी में इलाज कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है. 24 करोड़ लोगों का यह प्रदेश है. यहां के लोगों को रामराज देने का वादा किया था और यहां पर गुंडाराज दे रखा हैं. रामराज बनाने आए थे, गुंडाराज बना दिया है.

देवरिया: दिल्ली विधानसभा में बेहतरीन जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार करने के लिए पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है. इसको लेकर किरारी सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज गोविंद झा देवरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रामराज देने का वादा किया था और गुंडाराज बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जाति-धर्म के नाम पर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है.

आप विधायक ऋतुराज ने सीएम योगी पर साधा निशाना.

दरअसल, जिला पंचायत के डाक बंगले पर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण का अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में शामिल होने आए आम आदमी पार्टी के किरारी विधानसभा सीट से आप विधायक ऋतुराज गोविंद झा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बहुत नाराज हैं. यहां की सरकार से और यहां की व्यवस्था से उत्तर प्रदेश में जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर और वर्ग के नाम पर बांटने वाली सरकार ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उत्तर प्रदेश के लोग अब अरविंद केजरीवाल के मॉडल को पसंद कर रहे हैं. दिल से चाहते हैं कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोगों को विकल्प दे.

जिला परिषद चुनाव आप पार्टी मजबूती से लड़ेगी

विधायक ऋतुराज गोविंद झा ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि 2022 विधानसभा चुनाव में वह उत्तर प्रदेश के लोगों को इस सरकार से मुक्ति देंगे और एक नया विकल्प जनता को देंगे. उसी को लेकर आज मैं देवरिया आया हूं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले जिला परिषद का चुनाव आम आदमी पार्टी मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि एक-एक जिला परिषद की सीट पर हम लोग मजबूत उम्मीदवार देने जा रहे हैं.


किसानों के साथ खड़ी है पार्टी

आप के विधायक ऋतुराज ने कहा कि आज किसानों के साथ कोई पार्टी अगर खड़ी है, तो वह आम आदमी पार्टी है. प्रदेश सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है, यह सरकार मजदूर विरोधी है. लॉकडाउन के समय बिहार और यूपी के मजदूरों को इतनी यातनाएं सहनी पड़ीं. क्या यह सरकार उनके लिए बस नहीं चला सकती थी? क्या यह सरकार उनके लिए ट्रेन नहीं चला सकती थी? ट्रेन चलाई वह भी बाद में. लोग भूखे-प्यासे मर गए.

2022 में केजरीवाल मॉडल सरकार पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

ऋतुराज ने कहा कि आज दमन की राजनीति चल रही है. एक चुने हुए शिक्षा मंत्री को आप स्कूल नहीं देखने देंगे. हमारा केजरीवाल मॉडल सरकार पर 2022 चुनाव लड़ने का मुद्दा है. उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बिजली सबसे ज्यादा महंगी है. सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिलती है. आज उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में आज महिलाओं को विधवा पेंशन 500 मिलती है, जबकि दिल्ली में 2500 मिलती है.

'रामराज बनाने आए थे, गुंडाराज बना दिया'

विधायक ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर शिक्षा की हालत क्या है? स्वास्थ्य की हालत क्या है? यहां के लोगों को मजबूरी में इलाज कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है. 24 करोड़ लोगों का यह प्रदेश है. यहां के लोगों को रामराज देने का वादा किया था और यहां पर गुंडाराज दे रखा हैं. रामराज बनाने आए थे, गुंडाराज बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.