देवरिया: जिले में कोरोना वैक्सीन रखने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी में जुटी है. दोनों जिला अस्पतालों में वैक्सीन रखने के लिये 28 डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे. साथ ही 16 समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर पर भी 2-2 डीप फ्रीजर लगाया जायेगा.
टीकाकरण के लिये बनाये जायेंगे तीन कमरे
कोविड-19 सुरक्षा को देखते हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र पर तीन कमरे बनायें जायेंगे. इसकी पुष्टि जिले के सीएमओ आलोक पाण्डेय ने दी है. जानकारी के मुताबिक, पहले वेटिंग रूम होगा, जहां पर टीका लगवाने आए लोगों को बैठाया जाएगा. दूसरा वैक्सीनेशन रूम होगा, जहां पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा. यहां पर डॉक्टर, स्टाफ नर्स के साथ मौजूद रहेंगे. इसमें एएनएम भी उनकी मदद करने को मौजूद रहेंगी.
तीसरा रूम आब्जर्वेशन रूम रहेगा, जहां पर 30 मिनट के अंदर टीका लगने वाले व्यक्ति को किसी तरह की दिक्कत होती है तो उसके लिए एक स्पेशलिस्ट टीम मौजूद रहेगी. सीएमओ डॉ. आलोक ने बताया कि दोनों जिला अस्पतालों में 28 डीप फ्रीजर तथा सीएचसी/पीएचसी पर 2-2 डीप फ्रीजर लगाया जायेगा. इसके लिए कक्षों को ठीक किया जा रहा है. वैक्सीनेशन करने के लिए ब्लॉक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.