ETV Bharat / state

UP BOARD EXAM 2020: चपरासी के घर लिखी जा थीं कॉपियां, केन्द्र व्यवस्थापक समेत 10 गिरफ्तार - written copies were recoverd during examination

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के दौरान चपरासी के घर पर लिखी जा रही कॉपियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने मौके से ए. और बी. श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की हैं. पुलिस ने मौके से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

etv bharat
अभियुक्त गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 7:33 PM IST

देवरिया: जिले के भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत घांटी बाजार स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल विज्ञान विषय की काॉपियां स्कूल के चपरासी के घर लिखी जा रही थीं, जिसकी सूचना मुखबिर ने जिलाधिकारी और एसपी को दी. सूचना मिलते ही आलाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर केन्द्र व्यवस्थापक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से विज्ञान विषय की लिखी हुई कॉपियां और स्कूल की मोहर बरामद की है.

हाईस्कूल परीक्षा के दौरान लिखी जा रही कॉपियां बरामद.

डीएम अमित किशोर और एसपी श्रीपति मिश्र को मुखबिर ने सूचना दी कि भटनी थाना क्षेत्र के घाटी बाजार स्थित कर्मयोगी त्रिपत्ती बाबू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल की विज्ञान विषय की ए. श्रेणी की उत्तर पुस्तिकायें कॉलेज के चपरासी खुटहा गांव निवासी रामानन्द के घर पर लिखी जा रही हैं. सूचना मिलते ही आलाधिकारी प्रभारी निरीक्षक भटनी को साथ लेकर खुटह गांव स्थित उसी विद्यालय के चपरासी रामानंद के घर छापेमारी की गई.

उत्तर पुस्तिकाओं सहित सामाग्री बरामद
छापेमारी के दौरान पांच पुरुष और चार महिलाएं उसी पाली में चल रही हाईस्कूल विज्ञान विषय की ए. श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाएं लिखती हुई पाई गईं. इन उत्तर पुस्तिकाओं में दो पर परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और कक्ष के विवरण के साथ विद्यालय की मोहर लगी थी और प्रथम पृष्ठ पर सभी प्रविष्टियां अंकित की गई थी. शेष उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर को छोड़कर सारे विवरण लिखे गए थे. मौके से विज्ञान की लिखी जा रही पांच ए श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाएं, नोट्स, लेखन सामग्री, दो ए श्रेणी की सादी उत्तर पुस्तिकायें और नौ बी. श्रेणी की सादी उत्तर पुस्तिकायें भी बरामद हुई. इसके अलावा ए श्रेणी की उत्तर पुस्तिका शौचालय पॉट से बरामद की गईं.

इसे भी पढ़ें- दो बच्चों और पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी, बिजनौर लाए गए शव

घाटी स्थित कर्मयोगी त्रिपति बाबू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चपरासी खुटहा स्थित रामानन्द के घर पर कॉपियां लिखी जाने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने छापेमारी कर चपरासी के घर से लिखी जा रही कॉपियों के साथ 6 पुरुषों और 4 महिलाओं समेत कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया.
-श्रीपति मिश्र, एसपी

देवरिया: जिले के भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत घांटी बाजार स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल विज्ञान विषय की काॉपियां स्कूल के चपरासी के घर लिखी जा रही थीं, जिसकी सूचना मुखबिर ने जिलाधिकारी और एसपी को दी. सूचना मिलते ही आलाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर केन्द्र व्यवस्थापक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से विज्ञान विषय की लिखी हुई कॉपियां और स्कूल की मोहर बरामद की है.

हाईस्कूल परीक्षा के दौरान लिखी जा रही कॉपियां बरामद.

डीएम अमित किशोर और एसपी श्रीपति मिश्र को मुखबिर ने सूचना दी कि भटनी थाना क्षेत्र के घाटी बाजार स्थित कर्मयोगी त्रिपत्ती बाबू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल की विज्ञान विषय की ए. श्रेणी की उत्तर पुस्तिकायें कॉलेज के चपरासी खुटहा गांव निवासी रामानन्द के घर पर लिखी जा रही हैं. सूचना मिलते ही आलाधिकारी प्रभारी निरीक्षक भटनी को साथ लेकर खुटह गांव स्थित उसी विद्यालय के चपरासी रामानंद के घर छापेमारी की गई.

उत्तर पुस्तिकाओं सहित सामाग्री बरामद
छापेमारी के दौरान पांच पुरुष और चार महिलाएं उसी पाली में चल रही हाईस्कूल विज्ञान विषय की ए. श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाएं लिखती हुई पाई गईं. इन उत्तर पुस्तिकाओं में दो पर परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और कक्ष के विवरण के साथ विद्यालय की मोहर लगी थी और प्रथम पृष्ठ पर सभी प्रविष्टियां अंकित की गई थी. शेष उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर को छोड़कर सारे विवरण लिखे गए थे. मौके से विज्ञान की लिखी जा रही पांच ए श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाएं, नोट्स, लेखन सामग्री, दो ए श्रेणी की सादी उत्तर पुस्तिकायें और नौ बी. श्रेणी की सादी उत्तर पुस्तिकायें भी बरामद हुई. इसके अलावा ए श्रेणी की उत्तर पुस्तिका शौचालय पॉट से बरामद की गईं.

इसे भी पढ़ें- दो बच्चों और पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी, बिजनौर लाए गए शव

घाटी स्थित कर्मयोगी त्रिपति बाबू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चपरासी खुटहा स्थित रामानन्द के घर पर कॉपियां लिखी जाने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने छापेमारी कर चपरासी के घर से लिखी जा रही कॉपियों के साथ 6 पुरुषों और 4 महिलाओं समेत कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया.
-श्रीपति मिश्र, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.