ETV Bharat / state

युवक की हत्या, सुनसान जगह पर मिला शव - मानिकपुर थाना क्षेत्र

चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही गांव के मुख्य मार्ग पर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को युवक के शव के पास से आला कत्ल चाकू के साथ कुछ नए खरीदे कपड़े, एक मोबाइल और झांसी से बांदा रेल यात्रा का टिकट मिला.

young man murdered in chitrakoot
young man murdered in chitrakoot
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 12:51 AM IST

चित्रकूट: मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही गांव के मुख्य मार्ग पर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बांदा जिले की बबेरू तहसील निवासी राजू को दो युवक बाइक में लेकर जा रहे थे. निही गांव के मुख्य मार्ग पर सुनसान जगह पर चाकू से वार कर दोनों ने राजू की गर्दन काटकर हत्या कर दी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को राजू के शव के पास से आला कत्ल चाकू के साथ कुछ नए खरीदे कपड़े, एक मोबाइल और झांसी से बांदा रेल यात्रा का टिकट मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक बांदा जिले की बबेरू तहसील का रहने वाला है.

वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात से ग्रामीण सहमे हुए हैं. बगदरी के रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि खून से सने कपड़े पहने हुए दो युवक राजापुर जाने का रास्ता पूछ रहे थे. उनके कपड़ों पर खून लगा होने की बात पूछने पर बाइक चालक ने बताया कि मेरे साथी की दुर्घटना हो चुकी है, जिसका खून मेरे कपड़ों में लगा है.

वहीं राजापुर जाने के लिए उन्होंने जंगल के रास्ते सतना मध्य प्रदेश जाने की भी बात की थी. क्षेत्राधिकारी मानिकपुर का कहना है कि फोन पर थाना प्रभारी निरीक्षक को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

चित्रकूट: मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही गांव के मुख्य मार्ग पर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बांदा जिले की बबेरू तहसील निवासी राजू को दो युवक बाइक में लेकर जा रहे थे. निही गांव के मुख्य मार्ग पर सुनसान जगह पर चाकू से वार कर दोनों ने राजू की गर्दन काटकर हत्या कर दी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को राजू के शव के पास से आला कत्ल चाकू के साथ कुछ नए खरीदे कपड़े, एक मोबाइल और झांसी से बांदा रेल यात्रा का टिकट मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक बांदा जिले की बबेरू तहसील का रहने वाला है.

वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात से ग्रामीण सहमे हुए हैं. बगदरी के रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि खून से सने कपड़े पहने हुए दो युवक राजापुर जाने का रास्ता पूछ रहे थे. उनके कपड़ों पर खून लगा होने की बात पूछने पर बाइक चालक ने बताया कि मेरे साथी की दुर्घटना हो चुकी है, जिसका खून मेरे कपड़ों में लगा है.

वहीं राजापुर जाने के लिए उन्होंने जंगल के रास्ते सतना मध्य प्रदेश जाने की भी बात की थी. क्षेत्राधिकारी मानिकपुर का कहना है कि फोन पर थाना प्रभारी निरीक्षक को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.