चित्रकूट: जिले में एक दिसंबर को मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान बाला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. शुक्रवार को जनपद पुलिस ने इस घटना से संबंधित दो अभियुक्तों को जेल भेजा है. वहीं मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर
एक दिसंबर को मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में ग्राम प्रधान सुधीर पटेल की बेटी की शादी के दौरान शराब के नशे में आरोपी युवक अजित सिंह ने फायर कर दिया था, जिससे बाला को गोली लग गई थी. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ग्राम प्रधान सुधीर सिंह सहित मुख्य आरोपी के पिता फूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल बाला का लखनऊ में इलाज कराया जा रहा है. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
इसे भी पढ़ें:- मैनपुरी: मनचलों ने किशोरी की हत्या कर शव पंखे से लटकाया, दो गिरफ्तार
डांस के दौरान बाला के गोली लगने के मामले में उसी दिन अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था. लगातार पुलिस द्वारा अरेस्टिंग को लेकर दबिश दी जा रही थी, जिसके क्रम में आज ग्राम प्रधान टिकरा, सुधीर सिंह और मुख्य आरोपी के पिता फूल सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक