चित्रकूट: मानिकपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत रामपुर कल्याण गढ़ के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील परिसर पहुंचकर उपजिलाधिकारी संगम लाल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का आरोप था कि शासन द्वारा सौभाग्य योजना के तहत नए खंभे व तार तो लगवा दिए गए हैं, परन्तु आज तक हमें बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा हम लोगों को लगातार बिजली का बिल भेजा जा रहा है. यही नहीं वर्षों पहले की गई विद्युत लाइन के द्वारा हम किसी तरह अपने घरों में बिजली जला रहे थे, जिस पर गांव पहुंचे विद्युत कर्मियों द्वारा हमारे तार काट दिए गए, जिसके चलते हम लोग बहुत परेशान हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात और उमस के चलते हमें अपनी रात व्यतीत करने में बहुत कठिनाई हो रही है. वहीं बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने वाले विषैले जन्तुओं का भी डर लगातार बना रहता है.
बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमण के चलते विद्यालय बंद हैं और बच्चों को घर में ही पढ़ने की सलाह दी गई है. परन्तु बिजली ना होने के चलते बच्चे पढ़ाई करने में भी असमर्थ हैं. और अब हम लोगों को केरोसीन का तेल भी नहीं मिल रहा है.
ज्ञापन मिलने के बाद उप जिलाधिकारी संगम लाल गुप्ता ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है. उनका कहना है कि गांव में सौभाग्य योजना के तहत बिजली के खंभे व तार लग गए हैं, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किया गया है. मैं एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं. उनसे बात करके एक हफ्ते में इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करुंगा.