चित्रकूटः धर्मनगरी में गुरुवार को दो नाबालिग बच्चों की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही गांव के बजहा पुरवा में 4 वर्षीय भांजे के साथ पिता को खाना देने गई 13 वर्षीय किशोरी का शव गांव से सटे जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला. वहीं जंगल में लहुलुहान हालत में मिले बच्चे की अस्पताल ले जाते समय हो मौत गई. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
निर्वस्त्र अवस्था में मिला किशोरी का शव
मानिकपुर थाना क्षेत्र के निहीं गांव के मजरे बजहापुरवा में एक 4 वर्षीय बालक कराहता हुआ जंगल में पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बालक को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई. मृतक बालक अपनी नानी के घर मकर संक्रांति त्यौहार मनाने के लिए मारकुंडी गांव से निही आया था. वहीं इसी घर की 13 वर्षीय किशोरी घर पर न मिलने से ग्रामीणों ने जब उसकी खोजबीन की तो उसका शव भी निर्वस्त्र अवस्था में जंगल के पास पड़ा मिला. दोनों शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
धारदार हथियार के निशान मिले
किशोरी के गले और आसपास चेहरे पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिस पर फोर्स के साथ चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने परिजनों से पूछताछ की. वहीं थाना पुलिस ने शव को पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.