चित्रकूटः कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी लाने के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके चलते आवागमन ठप है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इलाज कराने में काफी समस्या आ रही थी.
कई बार लोग मरीज को पैदल लेकर निकल पड़ते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में 65 ऐसे टेलीमेडिसिन केंद्र खोले हैं, जहां ग्रामीण आसानी से पहुंच सकते हैं.
यह टेलीमेडिसीन सेंटर पूर्व में संचालित सीएससी सेन्टर के तरह ही कार्य करेंगे, लेकिन इन 65 सीएससी सेन्टर्स में बदलाव करते हुए वेब कैम की व्यवस्था की गई है. इसके जरिये मरीज सीधे जिला अस्पताल के डॉक्टर्स से संपर्क कर सकेगा.
मरीज उनके द्वारा बताई गई दवाओं को नजदीक की दुकानों या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से ले सकता है. इस बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र और मुख्य चिकित्साधिकारी को धन्यवाद दिया है.