ETV Bharat / state

कई दिनों से लापता किशोरी की सिर कटी लाश बरामद, मचा हड़कंप

चित्रकूट में एक किशोरी की सिर कटी लाश बरामद हुई है. चित्रकूट मऊ थाना इलाके में मृत किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृत किशोरी के परिजनों ने राष्ट्रीय राज मार्ग 35 पर जाम लगाने की कोशिश की. संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat
किशोरी की सिर कटी लाश बरामद
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 8:01 PM IST

चित्रकूट: जनपद में एक किशोरी की सिर कटी लाश बरामद हुई है. खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामला मऊ थाना क्षेत्र का है. जहां मृतका के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि बेटी की शादी 16 फरवरी को होनी थी, लेकिन 7 फरवरी से ही वह लापता हो गई थी. परिजनों ने मऊ के ही रहने वाले युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, नतीजा आज बेटी का शव बरामद हुआ है.

चित्रकूट मऊ थाना इलाके में मृत किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राज मार्ग 35 रोकने की भी कोशिश की. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि 7 फरवरी को बेटी घर से लापता हो गई थी. उन्होंने मऊ थाने में विष्णु नाम के युवक के खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी. मामले को लेकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

यह भी पढ़ें- BBAU नहीं खुलने से भड़के छात्र, प्रशासन को दी यह चेतावनी...


मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का विष्णु नाम के युवक संग प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की बार-बार अपने प्रेमी विष्णु के साथ शादी करने की जिद कर रही थी. शादी ना करना पड़े इसलिए विष्णु ने उनकी बेटी की बेरहमी से सर धड़ से अलग कर हत्या कर दी. पुलिस ने केवल आरोपी प्रेमी विष्णु को थाने बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया था. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि एक बालिका का शव मिला है. परिजन पड़ोस के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चित्रकूट: जनपद में एक किशोरी की सिर कटी लाश बरामद हुई है. खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामला मऊ थाना क्षेत्र का है. जहां मृतका के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि बेटी की शादी 16 फरवरी को होनी थी, लेकिन 7 फरवरी से ही वह लापता हो गई थी. परिजनों ने मऊ के ही रहने वाले युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, नतीजा आज बेटी का शव बरामद हुआ है.

चित्रकूट मऊ थाना इलाके में मृत किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राज मार्ग 35 रोकने की भी कोशिश की. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि 7 फरवरी को बेटी घर से लापता हो गई थी. उन्होंने मऊ थाने में विष्णु नाम के युवक के खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी. मामले को लेकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

यह भी पढ़ें- BBAU नहीं खुलने से भड़के छात्र, प्रशासन को दी यह चेतावनी...


मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का विष्णु नाम के युवक संग प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की बार-बार अपने प्रेमी विष्णु के साथ शादी करने की जिद कर रही थी. शादी ना करना पड़े इसलिए विष्णु ने उनकी बेटी की बेरहमी से सर धड़ से अलग कर हत्या कर दी. पुलिस ने केवल आरोपी प्रेमी विष्णु को थाने बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया था. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि एक बालिका का शव मिला है. परिजन पड़ोस के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.