ETV Bharat / state

बांदा और चित्रकूट के संवेदनशील बूथों का प्रशासन ने किया दौरा

बांदा और चित्रकूट में होने वाले मतदान को देखते हुए सामान्य प्रक्षेक बख्तावर सिंह ने इलाके दौरा किया. उन्होंने इलाके के संवेदनशील इलाके का दौरा किया. लोगों से निर्भिक और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की.

लोगों से की निष्पक्ष मतदान करने की अपील
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 3:37 PM IST

चित्रकूट : लोकसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में अपना सामान्य प्रेक्षक बख्तावर सिंह को नियुक्त किया है. वे अपनी टीम के साथ चित्रकूट के बीहड़ के गांवों में जाकर वहां बनाए बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे डाकुओं से डरे बिना निर्भिक होकर मतदान करें.

लोगों से की निष्पक्ष मतदान करने की अपील

क्या कहा सामान्य प्रेक्षक ने?

  • लोकसभा चुनावों के लिए चित्रकूट और बांदा के लिए बख्तावर सिंह को आयोग ने प्रेक्षक बनाया है.
  • वह इलाके के सभी ग्रामीण बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.
  • बादां और चित्रकूट उन क्षेत्रों में आते हैं जहां कभी डाकूओं का राज था और वे लोगों पर मतदान न करने का दबाव बनाते थे.
  • बख्तावर सिंह लगातार दौरे कर लोगों से निर्भीक होकर और बिन लालच के मतदान करने की अपील कर रहें हैं.
  • उन्होंनें कहा कि अगर डाकू लोगों पर चुनाव में वोटिंग न करने का फरमान जारी किया तो उनका इलाज किया जाएगा.
  • कोटाकंडेला के बाद मऊ गुरदारी में भ्रमण किया. इन गांवों के कभी डाकू ददुआ की चौपाल लगती थी पर जिला प्रशासन ने उनके खौफ को खत्म कर दिया हैं.
  • लोगो से बात करते हुए प्रेक्षक ने ग्रामीणों की समस्या को सुनी, लोगों ने सड़क और पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराया.

यहां पर जिला प्रशासन ने काफी मेहनत की है और लोगो को मतदान के लिए जागरूक भी किया है. यहां की स्थिति अब सामान्य हो चली है और मतदाता भी जगरूक हैं. मुझे पता चला था कि यह बहुत दूर सेंसटिव इलाका है इस लिए मैं यहाँ स्वयं जायजा लेने आया हूं. मतदाताओं ने कहा है कि हम लोग बिल्कुल निर्भीक और निष्पक्ष हो कर मतदान करेंगे.
- सामान्य प्रेक्षक बख्तावर सिंह

चित्रकूट : लोकसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में अपना सामान्य प्रेक्षक बख्तावर सिंह को नियुक्त किया है. वे अपनी टीम के साथ चित्रकूट के बीहड़ के गांवों में जाकर वहां बनाए बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे डाकुओं से डरे बिना निर्भिक होकर मतदान करें.

लोगों से की निष्पक्ष मतदान करने की अपील

क्या कहा सामान्य प्रेक्षक ने?

  • लोकसभा चुनावों के लिए चित्रकूट और बांदा के लिए बख्तावर सिंह को आयोग ने प्रेक्षक बनाया है.
  • वह इलाके के सभी ग्रामीण बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.
  • बादां और चित्रकूट उन क्षेत्रों में आते हैं जहां कभी डाकूओं का राज था और वे लोगों पर मतदान न करने का दबाव बनाते थे.
  • बख्तावर सिंह लगातार दौरे कर लोगों से निर्भीक होकर और बिन लालच के मतदान करने की अपील कर रहें हैं.
  • उन्होंनें कहा कि अगर डाकू लोगों पर चुनाव में वोटिंग न करने का फरमान जारी किया तो उनका इलाज किया जाएगा.
  • कोटाकंडेला के बाद मऊ गुरदारी में भ्रमण किया. इन गांवों के कभी डाकू ददुआ की चौपाल लगती थी पर जिला प्रशासन ने उनके खौफ को खत्म कर दिया हैं.
  • लोगो से बात करते हुए प्रेक्षक ने ग्रामीणों की समस्या को सुनी, लोगों ने सड़क और पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराया.

यहां पर जिला प्रशासन ने काफी मेहनत की है और लोगो को मतदान के लिए जागरूक भी किया है. यहां की स्थिति अब सामान्य हो चली है और मतदाता भी जगरूक हैं. मुझे पता चला था कि यह बहुत दूर सेंसटिव इलाका है इस लिए मैं यहाँ स्वयं जायजा लेने आया हूं. मतदाताओं ने कहा है कि हम लोग बिल्कुल निर्भीक और निष्पक्ष हो कर मतदान करेंगे.
- सामान्य प्रेक्षक बख्तावर सिंह

Intro:एंकर -सामान्य निर्वाचन 2019 लोकसभा को देखते हुऐ चुनाव आयोग ने बाँदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में निगरानी के लिए अपना सामान्य प्रेक्षक बख्तावर सिंह को भेज दिया है। प्रेक्षक बख्तावर सिंह ने अपनी टीम के साथ चित्रकूट के बीहड़ के गांवों जहां कभी डाकुओ की तूती बोलती थी दौर कर लोगो को बेखोफ , निर्भीक और बिन लालच के मतदान करने को कहा ।प्रेक्षक ने ग्रामीणों से बूथों का निरिक्षण कर कहा कि अगर डाकुओ ने 2019 के चुनाव के लिऐ अगर वोटिंग का फरमान जारी किया हो तो भी बताओ हम लोग आपको अस्वत करते हैं कि इनका इलाज भी हो जाएगा ।चित्रकूट से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सुदूर के गांव कोटाकंडेला के बाद मऊ गुरदारी में भ्रमण किया इन गांवों के कभी डाकू ददुआ की चौपाल लगती थी पर जिला प्रशासन की मेहनत ने मतदाताओं को बेखोफ कर दिया है।


Body:वीओ-चित्रकूट दसको से डाकुओं का दंश झेलता चला आ रहा है चुनाव के नजदीक आते ही यहाँ कई डाकुओ
का फरमान अना चालू हो जाता है।ऐसे ने ग्रामीणों को ना चाहते हुऐ भी ये लोग ऐसे आदमी को वोट देना पड़ जाता है जिन्हें ये लोग पसंद नही करते
लोगो से बात करते प्रेक्षक के ग्रामीणों की समस्या को सुना कइयों ने पानी तो कइयों ने सड़क की समस्या से अवगत कराया ।
सामान्य प्रेक्षक बख्तावर सिंह ने बताया की यहाँ पर जिला शासन ने काफी मेहनत की है और लोगो को मतदान के लिए जागरूक भी किया है यहां की स्थितियां सामान्य हो चली है और मतदाता भी जगरूक है मुझे पता चला था कि यह बहुत दूर सेंसटिव इलाका है इस लिए मैं यहाँ स्वयं जायजा लेने आया है मतदाताओं ने यह बताया ह्यः कि हम लोग बिल्कुल निर्भीक और निष्पक्ष हो कर मतदान करेंगे ।


Conclusion:बाइट-बख्तावर सिंह(सामान्य प्रेक्षक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.