चित्रकूट: मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को सपा प्रत्याशी निर्भय पटेल ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान निर्भय पटेल के साथ राजसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के महासचिव विशंभर निषाद मौजूद रहे.
बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया
राज्यसभा सदस्य और सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर में सत्ता का दुरुपयोग किया है. हमीरपुर में हम चुनाव हारे नहीं हैं. हम लोगों ने कई बार चुनाव आयोग से शिकायत भी की. 48% वोटिंग थी 51% वोटिंग कर दी गई.
यह भी पढ़ें: राजधानी में फेल साबित हो रही योगी की पुलिस, नहीं लग रही अपराधों पर लगाम
जनता परिवर्तन चाहती है
विशंभर निषाद ने कहा कि मानिकपुर की जनता परिवर्तन चाहती है. अगर मानिकपुर में सत्ता पक्ष कोई गड़बड़ी करता है तो हम लोग इलेक्शन कमीशन से शिकायत करेंगे. अखिलेश यादव ने जो विकास कार्य किया था, वह चित्रकूट में दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: बिजली नहीं पनचक्की से चलती है अंग्रेजों के जमाने की आटा चक्की
मैंने जनता का भरोसा और विश्वास जीता
सपा प्रत्याशी निर्भय पटेल ने कहा कि मुझे अखिलेश यादव ने उम्मीदवार बनाया है. विकास के कार्य के मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच में जाऊंगा. स्वास्थ्य सुविधा, रोजगार, चहुमुखी विकास का अवसर विकसित हो, किसानों की आमदनी दोगुनी हो, पलायन रुके, पेयजल समस्या दूर हो और आदिवासियों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिले. यह हमारी प्राथमिकता है. मैंने जनता के बीच रहकर काम किया है. मैंने जनता का भरोसा और विश्वास जीता है. उस आधार पर मुझे वोट मिलेंगे.