चित्रकूट: शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर कस्बे में बीते 18 अगस्त को बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक बुजुर्ग के बेटे सहित उसके सहयोगी रिश्तेदार को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. बेटे ने महज जमीन बंटवारे को लेकर अपने दो साथियों के साथ बुजुर्ग पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.
संपत्ति विवाद को लेकर हुई हत्या
चित्रकूट में शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर कस्बे में 18 अगस्त को बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बुजुर्ग का बेटा ही उसका कातिल निकला है.
बता दें कि कौशांबी जिले के बरियावा गांव के रहने वाले बुजुर्ग अर्जुन लाल दिवाकर अपने बेटे से परेशान होकर चित्रकूट के सीतापुर कस्बे में अपने रिश्तेदार अनिल कुमार के घर कुछ दिनों से रह रहे थे. 18 अगस्त को बुजुर्ग अर्जुन लाल दिवाकर के रिश्तेदार के यहां अकेले होने की सूचना पाकर उसका बेटा राजकुमार दिवाकर अपनी बहन के पति शैलेश चौधरी को बाइक से लेकर चित्रकूट पहुंचा. यहां सुबह 5 बजे उसने अपने पिता की बेरहमी से चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. जब मोहल्ले वासियों ने बुजुर्ग का शोर सुना तो उसे बचाने के लिए दौड़े. तभी मौका मिलते ही आरोपी बेटा और उसका रिश्तेदार मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने रिश्तेदार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और मामले के तफ्तीश करना शुरू कर दिया था.
इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है और उसके बेटे और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया है कि बेटे ने पिता के संपत्ति में हिस्सा न देने के विवाद को लेकर अपनी बहन के पति के साथ अपने पिता की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.