चित्रकूट: चित्रकूटधाम मंडल के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे. जहां उन्होंने तुलसीदासजी की कर्मस्थली राजापुर में उनके मंदिर में दर्शन पूजन किया. वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया.
डॉ. संजय निषाद ने पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुम्मा के नमाज के बाद हुई कई शहरों में बवाल पर बयान देते हुए कहा है कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं रह गया है. पिछली सरकारें 70 सालों से सिर्फ उन्माद फैलाने पर ही चल रही थीं. जहां नौजवानों व एक विशेष वर्ग के लोगों के दिमाग में सिर्फ जहर घोलने का काम किया गया, लेकिन अब मोदी-योगीजी उस जहर को बदलने का काम कर रहे हैं.
सच्चर कमेटी के मुताबिक देश में मुस्लिम बहुत गरीब हैं. पिछली सरकारों ने उन्हें गरीब बना कर रखा. अगर मुसलमान गरीब रहेंगे तो नेताओं के चुंगल में रहेंगे, जो चाहेंगे चाबी लगाकर घूमाते रहेंगे. आज मोदीजी बिना भेदभाव के अनाज दे रहे हैं, मकान दे रहे हैं, गरीबों का इलाज दे रहे हैं. दोबारा सरकार में मोदी-योगी जी के बढ़ते कदम को जनता ने स्वीकार किया है. इससे कुछ लोग घबराएं हुए हैं.
डॉ. संजय निषाद ने बताया कि बुंदेलखंड ऐतिहासिक धरती है. देश की आजादी में बुंदलेखंड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. मुझे यहां का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. इसके लिए PM और CM साहब को धन्यवाद देता हूं. 70 साल से जो पिछली सरकारें थी उन्होंने ऐसी नीतियां बनाई कि देश में गरीबी बढ़ती रही. पिछली सरकारों ने जिस तरह अधिकारियों को छूट दे रखा था. बीजेपी सरकार में ऐसे अधिकारियों पर लगाम लग गई है.
इसे भी पढे़ं- मंत्री संजय निषाद बोले, मत्स्य विभाग का होगा कैडर रिव्यू, कैंप लगाकर देंगे तालाबों का पट्टा