चित्रकूट : जिले के मानिकपुर जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी ने एक रेप के आरोपी को आठ साल बाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. यह रेप आरोपी पुलिस अभिरक्षा से 8 साल पहले फरार हो गया था, जिस पर 1 लाख 25 हजार का इनाम रखा गया था.
झारखंड का रहने वाला है रेप आरोपी
जानकारी के अनुसार, इनामी बदमाश का नाम अनिल है, जो झारखंड का रहने वाला है. वह गुजरात के सूरत से एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था और उसके साथ बलात्कार किया था. मामले में आरोपी के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था. आरोपी की तलाश में लगी गुजरात पुलिस उसको झारखण्ड के जिला गिरीडीह से गिरफ्तार कर उसे गुजरात ले जा रही थी, तभी चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे जंक्शन के पास उसने पुलिस को चकमा दे दिया. रात में अंधेरे का फायदा उठाकर चलती ट्रेन से यह फरार हो गया था.
इसे भी पढे़ं- मानवता हुई शर्मसार, कचरा गाड़ी से पिता के शव को लेने अस्पताल पहुंचा बेटा
अबतक देश के कई प्रान्तों में समय-समय पर नाम बदलकर नौकरी कर रहा था. आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर जीआरपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इस रेप आरोपी पर 1 लाख 25 हजार का इनाम जीआरपी पुलिस ने घोषित कर रखा था. इस आरोपी पर कई संगीन मामले गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. आरोपी को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.