चित्रकूट: राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. समारोह में देशभक्ति से भरे गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया. पूरा समारोह देशभक्ति के कार्यक्रमों से ओतप्रोत रहा.
महाविद्यालय में वार्षिक समारोह का आयोजन
तहसील मानिकपुर के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. मंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रमों ने दर्शकों का लुभाया मन
सुबह से शुरू हुआ समारोह लगभग 5 घंटे तक चला. वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में गणेश आरती से मंचन की शुरुआत की गई. वहीं देशभक्ति के नारों और गीतों से पूरा मंच गूंजता रहा. कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध के दृश्य के मंचन के बाद ही सर्जिकल स्ट्राइक का मंचन किया गया.
मंत्री ने दी 5 हजार की नगद राशि
कार्यक्रम में लगभग 2 घंटे तक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मौजूद रहे. छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए 5 हजार की नकद राशि भी पीडब्लूडी मंत्री ने दी.
इसे भी पढ़ें:- चित्रकूटः योजनाओं का लाभ पाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन, ग्रामीणों ने कराया रजिस्ट्रेशन