चित्रकूट: जिले में एक बार फिर डकैतों का आतंक देखने को मिल रहा है. मानिकपुर थाना (Manikpur Police Station) क्षेत्र के अंन्तर्गत गाढ़ा कछार के जंगलों में ताबड़तोड़ फायरिंग कर मजदूरों को भगाने वाले डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस लगातार जंगलों को खंगाल रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों मानिकपुर थाना अंन्तर्गत सरैया चौकी के गाढ़ा कछार जगंल में कुछ मजदूर प्लांटेशन का काम कर रहे थे, तभी इनामी डकैत गौरी यादव अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए गौरी ने मजदूरों को वहां से भगा दिया. वन विभाग के कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मानिकपुर थाने में मामले की तहरीर दी. पुलिस ने डकैत गौरी यादव और उसके पांच साथियों के खिलाफ हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया.
इसे भी पढ़ें:फेरों से पहले प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन
डीएफओ कैलाश प्रकाश का कहना है कि गाढ़ा कछार में वृक्षारोपण का कार्य चल रहा था, तभी पांच डकैत वहां पहुंच गए और हवाई फायरिंग करना शरू कर दिए, जिससे वहां कार्य कर रहे हमारे लेबर और वाचर काम छोड़कर भाग गए. सूचना मिलने पर हमने मौके का मुआयना किया. पुलिस सुरक्षा के साथ काम फिर शुरू करा दिया गया है.
कौन है डकैत गोरी यादव ?
कुख्यात डकैत गौरी यादव करीब 20 साल पहले अपराध की दुनिया में आया. पहले ये छोटी-मोटी वारदात को अंजाम देता था. इसके बाद साल 2013 में इसने दिल्ली पुलिस के एक दरोगा की हत्या की. गौरी पर यूपी और एमपी में लगभग 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. चित्रकूट और सतना पुलिस ने गौरी यादव पर 5 लाख का इनाम घोषित करने की मांग की है.
'गाढ़ा कछार गांव मे वन विभाग के द्वारा प्लांटेशन का कार्य चल रहा था, जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा वहां पहुंचकर फायरिंग की गई. हमारी पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया है. कार्रवाई की जा रही है.'
--अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट