चित्रकूट: मानिकपुर थाना क्षेत्र में चले आ रहे जुआ और सट्टे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया. बुधवार को मानिकपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर छह जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से देसी तमंचा, कारतूस, ताश की गड्डी और नकदी रकम बरामद की है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में चल रहे सट्टा और जुए की खबरें सोशल मीडिया में छाई रहती थी. इन खबरों का संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार निगम और उनकी टीम ने कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: चित्रकूटः सुपरफास्ट ट्रेन तुलसी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर छह सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देशी पिस्तौल,14 अदद कारतूस, ताश की गड्डी और 2,950 रुपये नकद बरामद किए. पकड़े गए युवक मानिकपुर के स्थानीय निवासी हैं और कस्बे के विभिन्न वार्डों में रहते हैं.