चित्रकूट: जनपद के मानिकपुर काली घाटी में श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सभी श्रद्धालु धारकुण्डी आश्रम से दर्शन कर वापस चित्रकूट लौट रहे थे. तभी अचानक रास्ते में यह दुर्घटना हो गई.
कर्वी से धारकुंडी आश्रम दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलट गई. एक महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और 4 लोग गंभीर जख्मी हो गए. राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी मानिकपुर में भर्ती करवाया गया. लेकिन उनकी नाजुक हालत के चलते सभी को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया.
चकबंदी के विवाद को लेकर फायरिंग में एक की मौत, तीन की हालत नाजुक
जिला मुख्यालय पुरानी कर्वी में धुस के मैदान निवासी केसरवानी परिवार दो गाड़ियों से धारकुंडी आश्रम दर्शन करने गए थे. वापस लौटते समय मानिकपुर काली घाटी के पास एक गाड़ी का टायर फट गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. डॉक्टर नीरज ने बताया कि हादसे में 60 साल की महिला की जान चली गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप