ETV Bharat / state

चित्रकूट: कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत, प्रशासन में हड़कंप

चित्रकूट जिले के सरैया गांव में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई. युवक मुंबई से अपने कुछ दोस्तों के साथ आया था और वह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के घर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. मृतक के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया जिसके बाद मंगलवार को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

युवक की मौत से मचा हड़कंप
युवक की मौत से मचा हड़कंप
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:27 AM IST

चित्रकूट: जिले के सरैया गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई. युवक फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के घर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. स्वास्थ विभाग की टीम ने मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था. जिसमें युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद आनन फानन में जिला प्रशासन ने गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया है.

जिले के मानिकपुर थाना के अंतर्गत सरैया गांव निवासी एक युवक, फिल्म प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी के मुंबई स्थित बंगले में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. रविवार को युवक अपने गांव सरैया पहुंचा था. जहां पर उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी. वहीं गांव वालों के कहने पर उसे गांव से बाहर बने घर में रोक दिया गया.

मौत के बाद आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
परिजनों ने स्वास्थ्य टीम को युवक के बारे में बताया. तब उसे 108 एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर उपचार के लिए भेजा गया. युवक की रविवार को मौत हो गई थी. उसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिऐ लैब भेजा. जहां युवक की रिपोर्ट मंगलवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

मृतक के पिता ने लगाया आरोप
जिला प्रशासन ने पूरे गांव को हॉटस्पॉट कर दिया और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया है. युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे ने कई बार रोहित शेट्टी से छुट्टी भी मांगी पर उन्होंने, उसे छुट्टी देने और घर आने से मना कर दिया था. उसी बीच उनका बेटा किसी के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हुआ और हालत बिगड़ने पर रोहित शेट्टी ने अपने सुरक्षा गार्डों के साथ उसे जनपद के गांव सरैया भेज दिया है.

कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षणों से पहचान जल्दी नहीं हो सकती. मृतक व्यक्ति महाराष्ट्र से चित्रकूट जनपद आया था और पहले से ही संक्रमित था. चित्रकूट पहुंचकर उसकी मृत्यु हो गई है. वहीं जनपद में 15 पॉजिटिव कोरोना पॉजिटिव मरीज थे जिनमें से कुछ ठीक भी हो चुके हैं.

-डॉ विनोद कुमार, सीएमओ

चित्रकूट: जिले के सरैया गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई. युवक फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के घर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. स्वास्थ विभाग की टीम ने मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था. जिसमें युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद आनन फानन में जिला प्रशासन ने गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया है.

जिले के मानिकपुर थाना के अंतर्गत सरैया गांव निवासी एक युवक, फिल्म प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी के मुंबई स्थित बंगले में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. रविवार को युवक अपने गांव सरैया पहुंचा था. जहां पर उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी. वहीं गांव वालों के कहने पर उसे गांव से बाहर बने घर में रोक दिया गया.

मौत के बाद आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
परिजनों ने स्वास्थ्य टीम को युवक के बारे में बताया. तब उसे 108 एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर उपचार के लिए भेजा गया. युवक की रविवार को मौत हो गई थी. उसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिऐ लैब भेजा. जहां युवक की रिपोर्ट मंगलवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

मृतक के पिता ने लगाया आरोप
जिला प्रशासन ने पूरे गांव को हॉटस्पॉट कर दिया और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया है. युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे ने कई बार रोहित शेट्टी से छुट्टी भी मांगी पर उन्होंने, उसे छुट्टी देने और घर आने से मना कर दिया था. उसी बीच उनका बेटा किसी के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हुआ और हालत बिगड़ने पर रोहित शेट्टी ने अपने सुरक्षा गार्डों के साथ उसे जनपद के गांव सरैया भेज दिया है.

कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षणों से पहचान जल्दी नहीं हो सकती. मृतक व्यक्ति महाराष्ट्र से चित्रकूट जनपद आया था और पहले से ही संक्रमित था. चित्रकूट पहुंचकर उसकी मृत्यु हो गई है. वहीं जनपद में 15 पॉजिटिव कोरोना पॉजिटिव मरीज थे जिनमें से कुछ ठीक भी हो चुके हैं.

-डॉ विनोद कुमार, सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.