ETV Bharat / state

चित्रकूट: गुजरात से आए प्रवासी श्रमिक का मिला शव, हत्या की आशंका

चित्रकूट जिले में खेत से संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रवासी श्रमिक का शव बरामद किया गया. धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

गुजरात से आए प्रवासी श्रमिक का मिला शव
गुजरात से आए प्रवासी श्रमिक का मिला शव
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:47 PM IST

चित्रकूट: जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत विनायकपुर गांव में गुजरात से आए एक प्रवासी श्रमिक का शव बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से शव बरामद
घटना चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली अंतर्गत विनायकपुर गांव की है. 25 वर्षीय हेमराज सिंह 15 दिन पहले गुजरात के सूरत से चित्रकूट लौटे थे. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इंटर कॉलेज कर्वी में हेमराज को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन किया गया. हेमराज गांव के बाहर स्थित स्कूल में गैर प्रांतों से आए प्रवासी मजदूरों के साथ रहता था. शनिवार को ग्रामीण जुगुलकिशोर सिंह के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में हेमराज सिंह के शव को देखा.

आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने क्षेत्राधिकारी रजनीश यादव व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. धारदार हथियार से युवक की हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो सकेगा.

साथियों पर हत्या का आरोप
वहीं एसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के चाचा महेश सिंह ने हेमराज के साथ क्वॉरंटाइन केंद्र के साथियों पर विवाद के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

चित्रकूट: जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत विनायकपुर गांव में गुजरात से आए एक प्रवासी श्रमिक का शव बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से शव बरामद
घटना चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली अंतर्गत विनायकपुर गांव की है. 25 वर्षीय हेमराज सिंह 15 दिन पहले गुजरात के सूरत से चित्रकूट लौटे थे. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इंटर कॉलेज कर्वी में हेमराज को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन किया गया. हेमराज गांव के बाहर स्थित स्कूल में गैर प्रांतों से आए प्रवासी मजदूरों के साथ रहता था. शनिवार को ग्रामीण जुगुलकिशोर सिंह के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में हेमराज सिंह के शव को देखा.

आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने क्षेत्राधिकारी रजनीश यादव व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. धारदार हथियार से युवक की हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो सकेगा.

साथियों पर हत्या का आरोप
वहीं एसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के चाचा महेश सिंह ने हेमराज के साथ क्वॉरंटाइन केंद्र के साथियों पर विवाद के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.