चित्रकूटः सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार में एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. 45 वर्षीय मुस्तकीम अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ पुरानी बाजार इलाके में किराए के मकान में रहता था. परिवारिक विवाद के चलते उसके खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है.
पेशे से इलेक्ट्रिकल मैकेनिक मुस्तकीम मस्जिद और मदरसे की भी देखरेख करता था और मदरसा परिसर में अपने बच्चों के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि वह आए दिन पत्नी से होने वाले झगड़ों से परेशान था और इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या करने कर ली. वहीं मृतक के पत्नी का यह कहना है की आर्थिक तंगी के चलते उसके पति ने ऐसा किया.
पत्नी ने बताया कि मुस्तकीम रात का भोजन करने को मना कर दिया था. उसकी इच्छा सिर्फ चाय पीने की थी. सुबह आवाज आने के बाद उसने देखा कि उसने कुर्सी पर चढ़ कर फांसी लगा ली है. मुस्तकीम उस समय जीवित था. हल्की सांसे चल रही थी. पत्नी ने बताया कि वो मुस्तकीन को बचाने के लिए चिल्लाई और मदद के लिए लोगों को फोन भी लगाया, लेकिन थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है.