ETV Bharat / state

थाने पहुंचा युवक और बोला- पत्नी कर रही थी झगड़ा तो कुल्हाड़ी से काट दिया - wife was hacked to death with an ax in chitrakoot

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा कर रही थी इसलिए उसने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं, बाद में महिला का भाई मौके पर पहुंचा और उसने अवैध संबंधों का आरोप लगाया.

चित्रकूट
चित्रकूट
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 11:08 PM IST

चित्रकूटः जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार तड़के करीब चार बजे एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा कर रही थी इसलिए उसने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. उसने राजापुर थाने में स्वयं ही सरेंडर कर दिया. हालांकि बाद में महिला के भाई ने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति का प्रेम संबंध अपने छोटे भाई की पत्नी से था. मृतका के भाई ने पति और उसके छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.

चित्रकूट में हत्या

ये है पूरा मामला
राजापुर थाना क्षेत्र के तीर मऊ गांव में चुनबाद उर्फ ज्ञान बाबू दुबे ने अपनी पत्नी ममता (30 वर्ष) की मंगलवार रात में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद बुधवार सुबह करीब 4 बजे राजापुर थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा कर रही थी इसलिए उसने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दंपत्ति की पांच वर्ष की बेटी भी है.

भाई का आरोप
बाद में मृतका का भाई सच्चिदानंद तिवारी भी मौके पर पहुंचा. उसने बताया कि वह कौशांबी जिले के अस्करनपुर मगरोही गांव के निवासी हैं. 9 वर्ष पहले अपनी बहन ममता का विवाह राजापुर थाना क्षेत्र के तीरमऊ गांव निवासी चुनबाद उर्फ ज्ञानबाबू दुबे से किया था. सच्चिदानंद ने आरोप लगाया कि ज्ञानबाबू के संबंध अपने छोटे भाई की पत्नी शिव देवी से हो गए थे. मेरी बहन इस बात का पता चल गया तो उसने विरोध किया. तब दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. सच्चिदानंद ने कहा जब घटना का पता चला तो वह तीर मऊ पहुंचे जहां से पुलिस शव को ले आयी थी और जब थाने पहुंचे तो बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है लेकिन अभी तक उसको बहन का शव नहीं दिखाया गया है.

ये बोले पुलिस अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र राय ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई है. उसको रात में उसके ही पति ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

चित्रकूटः जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार तड़के करीब चार बजे एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा कर रही थी इसलिए उसने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. उसने राजापुर थाने में स्वयं ही सरेंडर कर दिया. हालांकि बाद में महिला के भाई ने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति का प्रेम संबंध अपने छोटे भाई की पत्नी से था. मृतका के भाई ने पति और उसके छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.

चित्रकूट में हत्या

ये है पूरा मामला
राजापुर थाना क्षेत्र के तीर मऊ गांव में चुनबाद उर्फ ज्ञान बाबू दुबे ने अपनी पत्नी ममता (30 वर्ष) की मंगलवार रात में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद बुधवार सुबह करीब 4 बजे राजापुर थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा कर रही थी इसलिए उसने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दंपत्ति की पांच वर्ष की बेटी भी है.

भाई का आरोप
बाद में मृतका का भाई सच्चिदानंद तिवारी भी मौके पर पहुंचा. उसने बताया कि वह कौशांबी जिले के अस्करनपुर मगरोही गांव के निवासी हैं. 9 वर्ष पहले अपनी बहन ममता का विवाह राजापुर थाना क्षेत्र के तीरमऊ गांव निवासी चुनबाद उर्फ ज्ञानबाबू दुबे से किया था. सच्चिदानंद ने आरोप लगाया कि ज्ञानबाबू के संबंध अपने छोटे भाई की पत्नी शिव देवी से हो गए थे. मेरी बहन इस बात का पता चल गया तो उसने विरोध किया. तब दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. सच्चिदानंद ने कहा जब घटना का पता चला तो वह तीर मऊ पहुंचे जहां से पुलिस शव को ले आयी थी और जब थाने पहुंचे तो बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है लेकिन अभी तक उसको बहन का शव नहीं दिखाया गया है.

ये बोले पुलिस अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र राय ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई है. उसको रात में उसके ही पति ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.