चित्रकूट: चित्रकूट पहुंचे पूर्व एमएलसी उदय वीर सिंह ने मंगलवार को नगरपालिका के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में रहने पर होती है जांच और भाजपा में जाने पर होता है महिमामंडन. गौरतलब है कि भाजपा द्वारा चित्रकूट के बिंदीराम होटल में प्रशिक्षण वर्ग के दौरान चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नगरपालिका के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की फोटो इस समय खूब वायरल हो रही है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया ने भी ट्वीट किया है और नरेंद्र गुप्ता को अपराधी बताया है.
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने 9 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की
मंगलवार को चित्रकूट में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे उदय वीर सिंह ने भाजपा पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति समाजवादी पार्टी में होता है तो उनकी जांच की जाती है पर वहीं, व्यक्ति अगर भाजपा में शामिल हो गया तो उनका महिमामंडन होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह जरूर सोचना चाहिए कि उनके बगल में कौन व्यक्ति बैठा है.