चित्रकूट: बरगढ़ थाना क्षेत्र के सोसाइटी चौराहे पर पराली से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चौराहे पर हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शार्ट सर्किट से लगी आग
दरअसल, बरगढ़ थाना क्षेत्र के सोसाइटी चौराहे के पास से पराली लादकर ट्रक जा रहा था. तभी बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से ट्रक में आग लग गई और पराली जलने लगी. ट्रक में आग देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. लोगों ने आनन-फानन में पास में मौजूद ट्यूबेल को स्टार्ट कर आग को काबू में किया. बता दें कि बरगढ़ में इससे पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक बिजली की तारों को टाइट नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट को बड़ी सौगात, लखनऊ से दो जनरथ एसी बसों की शुरुआत
बिजली विभाग की लापरवाही बनी आग का कारण
स्थानीय व्यक्ति वैभव अग्रवाल ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रक में आग लगी है. वहां पास मौजूद लोग एकत्र होकर पम्पिंग सेट से आग न बुझाते तो बड़ी घटना हो जाती. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बरगढ़ के सोसायटी चौराहा में इसके पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बिजली विभाग की आंखे अभी तक नहीं खुली.