चित्रकुट: राजापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा एफआईआर न लिखे जाने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें- नौकरानी के साथ किया दुष्कर्म
क्या है पूरा मामला?
चित्रकुट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव में दबंगों ने अपनी नौकरानी के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया. नौकरानी के गर्भवती होने पर मामला प्रकाश में आया. पीड़िता का पति आरोपियों की गाड़ी का ड्राइवर है. पीड़िता आरोपियों के खेतों और घर में नौकरानी का काम करती थी. पीड़िता और उसका पति न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. राजापुर पुलिस पूरे मामले में सुलह समझौता कराने में जुटी थी. राजापुर थाने पहुंचकर पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की थी. फिलहाल पुलिस ने खबर प्रकाशन का संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, दो घायल
दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामला राजापुर थाने के एक गांव का है. अगर दबंगों द्वारा पीड़िता या उसके पति को जान से मारने की धमकी दी गई है, तो उस प्रकरण में भी जांच की जाएगी.
-शैलेंद्र कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक