चित्रकूट: जिला प्रशासन ने बांदा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा और चित्रकूट सदर विधायक चंद्रिका उपाध्याय समेत 60 बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उलंघ्घन मामले में सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है.
भारतीय जनता पार्टी ने बीते रविवार 13 मार्च को जिला मुख्यालय के श्रंगार पैलेस में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया था. लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद सम्मेलन के लिए कोई परमिशन नहीं लिया गया था. सम्मेलन में कृषि राज्यमंत्री, चित्रकूट के प्रभारी धुन्नी सिंह, बांदा से भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा,चित्रकूट सदर विधायक व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के अलावा लगभग 60 भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
13 मार्च को ETV भारत पर खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ने सम्मेलन कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवाने के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. चित्रकूट पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि एसएसटी टीम ने यह मामला पकड़ा है. 13 मार्च को सभा की जा रही थी, जिसकीअनुमति उनके द्वारा नहीं ली गई थी. एसएसटी टीम ने कोतवाली में धारा 144 के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कार्रवाई है.