ETV Bharat / state

चित्रकूट: बेटियों के बाद अब पिता ने की खुदकुशी, पुलिस पर उठे सवाल - farmer body hanged from tree in chitrakoot

जिले में 24अप्रैल को दो नाबालिग लड़कियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब लड़कियों के पिता का शव पेड़ के फंदे पर लटका मिला. वहीं परिजनों ने खुदकुशी करने के पीछे पुलिस को दोषी ठहराया है.

मृतक गिरधारी (फाइल फोटो).
author img

By

Published : May 22, 2019, 8:33 PM IST

चित्रकूट: जिले में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 अप्रैल को दो नाबालिग लड़कियों ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद बाद अब लड़की के पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के मऊ थाना क्षेत्र के कटाया खादर गांव के रहने वाले किसान गिरधारी केवट का शव मंगलवार को हन्ना गांव के नए तालाब के पास पेड़ में लटका दिखा.
  • ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस और परिजनों को दी.
  • परिजनों ने बताया कि सविता और उसकी सहेली शिव देवी ने 25 अप्रैल को फांसी लगाकर खुदकुशी की थी.
  • दोनों को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के पीछे पुलिस को एक लड़के का नाम बताते हुए कार्रवाई की मांग की.

घर से निकले, मगर वापस नहीं आए...

  • सोमवार दो बजे गिरधारी घर से यह कहकर निकले थे कि लड़कियों की खुदकुशी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस ने बुलाया है.
  • देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से उनके बारे में पूछा.
  • गिरधारी की खोजबीन चल ही रही थी कि मंगलवार सुबह उनका शव पेड़ से बंधे फंदे पर लटका मिला.
  • मृतक के भाई छोटेलाल ने इसे खुदकुशी बताते हुए पुलिस को इसका दोषी ठहराया है.

सविता और शिव देवी की खुदकुशी के मामले में गांव के एक लड़के का नाम पुलिस को बताने पर आरोपी पक्ष और पुलिस गिरधारी पर बयान बदलने का दबाव बनाने लगे. बयान न बदलने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी. बात न मानने पर पुलिस ने उसकी पिटाई भी की. पुलिस के ऐसे रवैए से टूटकर ही उन्होंने खुदकुशी की है.
-छोटेलाल, मृतक का भाई

सविता और शिव देवी की खुदकुशी मामले में परिजनों द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाया है और न ही पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए कभी थाने पर बुलाया है. लिहाजा, जांच का क्रम ही आगे नहीं बढ़ा. किसी निजी या परिवारिक कारण से गिरधारी ने जान दी है.
-मनोज कुमार झा, एसपी, चित्रकूट

चित्रकूट: जिले में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 अप्रैल को दो नाबालिग लड़कियों ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद बाद अब लड़की के पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के मऊ थाना क्षेत्र के कटाया खादर गांव के रहने वाले किसान गिरधारी केवट का शव मंगलवार को हन्ना गांव के नए तालाब के पास पेड़ में लटका दिखा.
  • ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस और परिजनों को दी.
  • परिजनों ने बताया कि सविता और उसकी सहेली शिव देवी ने 25 अप्रैल को फांसी लगाकर खुदकुशी की थी.
  • दोनों को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के पीछे पुलिस को एक लड़के का नाम बताते हुए कार्रवाई की मांग की.

घर से निकले, मगर वापस नहीं आए...

  • सोमवार दो बजे गिरधारी घर से यह कहकर निकले थे कि लड़कियों की खुदकुशी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस ने बुलाया है.
  • देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से उनके बारे में पूछा.
  • गिरधारी की खोजबीन चल ही रही थी कि मंगलवार सुबह उनका शव पेड़ से बंधे फंदे पर लटका मिला.
  • मृतक के भाई छोटेलाल ने इसे खुदकुशी बताते हुए पुलिस को इसका दोषी ठहराया है.

सविता और शिव देवी की खुदकुशी के मामले में गांव के एक लड़के का नाम पुलिस को बताने पर आरोपी पक्ष और पुलिस गिरधारी पर बयान बदलने का दबाव बनाने लगे. बयान न बदलने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी. बात न मानने पर पुलिस ने उसकी पिटाई भी की. पुलिस के ऐसे रवैए से टूटकर ही उन्होंने खुदकुशी की है.
-छोटेलाल, मृतक का भाई

सविता और शिव देवी की खुदकुशी मामले में परिजनों द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाया है और न ही पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए कभी थाने पर बुलाया है. लिहाजा, जांच का क्रम ही आगे नहीं बढ़ा. किसी निजी या परिवारिक कारण से गिरधारी ने जान दी है.
-मनोज कुमार झा, एसपी, चित्रकूट

Intro:एंकर- जिला चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के कटाया खादर गांव निवासी खेती करने वाले किसान गिरधारी केवट का कल मंगलवार ग्रामीणों को हन्ना गांव के नए तालाब के पास पेड़ में लटका दिखा दिया जिसकी जानकारी ग्रामीणो ने पुलिस और परिवार को दिया गिरधारी के भाई सूबेदार ने बताया कि भतीजी सविता और उसकी सहेली शिव देवी ने 25 अप्रैल को फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। दोनों को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के पीछे पुलिस को एक लड़के का नाम बताते हुए जानकारी दी और कार्रवाई की मांग कर रहे थे सोमवार 2:00 बजे गिरधारी घर से यह कहकर निकले थे कि लड़कियों की खुदकुशी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस ने बुलाया है । देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो रिश्तेदारों परिचितों से जानकारी की उसकी तलाशी का क्रम चल ही रहा था कि मंगलवार सुबह शव पेड़ से बंधी फंदे पर लटका मिला।बतादे की 24 अप्रेल की दो युवतियों के आत्महत्या मामले में गिरधारी म्रतक सविता के पिता थे


Body:वीओ- जिला चित्रकूट में आत्महत्याओ के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है ।पिछली 24 अप्रैल को दो नाबालिक युवतियो ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या के बाद अब लड़की के पिता ने ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाया है।
मृतक के भाई छोटेलाल ने इसे खुदकुशी बताते हुए पुलिस को इसका दोषी ठहराया है ।छोटेलाल का कहना है कि सविता और शिव देवी कि खुदकुशी के मामले में गांव के एक लड़के का नाम पुलिस को बताने पर आरोपी पक्ष और पुलिस गिरधारी पर बयान बदलने का दबाव बनाने लगी। रूक ना बदलने पर भुगतने की धमकी भी दी थी ।बात ना मानने पर पुलिस ने उसकी पिटाई भी की ।पुलिस के ऐसे रवैए से टूट कर ही उन्होंने खुदकुशी की है उधर एस पी चित्रकूट मनोज कुमार झा ने बताया कि सविता और शिव देवी की खुदकुशी मामले में परिजनों द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाया है ना ही पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए कभी भी थाने बुलाया है लिहाजा जांच का क्रम ही आगे नहीं बढ़ा ।।गिरधारी को किसी निजी या परिवारिक कारण से गिरधारी ने जान दी है


Conclusion:बाइट-राजेस्वर (म्रतक का भाई)
बाइट-छोटेलाल(म्रतक का भाई
बाइट-मनोज कुमार झा(एस पी चित्रकूट)
नोट---feed ftp से up-ckt-7206085-किसान ने की आत्महत्या में है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.