ETV Bharat / state

बाप ने की जुड़वा बेटों की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग

जिले में दो जुड़वां मासूमों के अपहरण और हत्या के बाद से लोगों में भारी रोष है. इस दर्दनाक घटना का जमकर विरोध हो रहा है. आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने के लिये बच्चों के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है.

अपहरण हत्या की सीबीआई जांच
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Feb 26, 2019, 12:03 AM IST

चित्रकूट: मृतक बच्चों के पिता ब्रजेश रावत ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अपहरण के बाद अगर एमपी पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद आज मेरे दोनों बच्चे जीवित होते. अपहरणकर्ताओं ने मुझसे फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये भी ले लिए थे. ब्रजेश रावत ने कहा कि इस मामले में सद्गुरु ट्रस्ट भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड पदमकान्त शुक्ला के पिता भी ट्रस्ट के विद्यालय में अध्यापक हैं.

जुड़वा बेटों की हत्या में सीबीआई जांच की मांग


पदमकान्त शुक्ला के पिता को सद्गुरु ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. वी के जैन ने थाने से छुड़वाया था. ब्रजेश रावत ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार सहित यहां से पलायन को मजबूर हो जाएंगे. उनका कहना है कि एमपी पुलिस ट्रस्ट के दबाव में कुछ अपराधियों को बचा रही है. बहरहाल मृतक बच्चों के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है.

ज्ञात हो किचित्रकूट जिले के दो मासूमों जुड़वां बच्चों को अगवा कर बांदा में इनकी बेरहमी से हत्या कर ही गई थी. हत्या के बाद से पूरे जिले में रोषव्याप्त था और लोग हत्यारों को पकड़ने की मांग पर अड़ेहुए थे.

चित्रकूट: मृतक बच्चों के पिता ब्रजेश रावत ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अपहरण के बाद अगर एमपी पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद आज मेरे दोनों बच्चे जीवित होते. अपहरणकर्ताओं ने मुझसे फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये भी ले लिए थे. ब्रजेश रावत ने कहा कि इस मामले में सद्गुरु ट्रस्ट भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड पदमकान्त शुक्ला के पिता भी ट्रस्ट के विद्यालय में अध्यापक हैं.

जुड़वा बेटों की हत्या में सीबीआई जांच की मांग


पदमकान्त शुक्ला के पिता को सद्गुरु ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. वी के जैन ने थाने से छुड़वाया था. ब्रजेश रावत ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार सहित यहां से पलायन को मजबूर हो जाएंगे. उनका कहना है कि एमपी पुलिस ट्रस्ट के दबाव में कुछ अपराधियों को बचा रही है. बहरहाल मृतक बच्चों के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है.

ज्ञात हो किचित्रकूट जिले के दो मासूमों जुड़वां बच्चों को अगवा कर बांदा में इनकी बेरहमी से हत्या कर ही गई थी. हत्या के बाद से पूरे जिले में रोषव्याप्त था और लोग हत्यारों को पकड़ने की मांग पर अड़ेहुए थे.

To
Etv bharat
Place chitrakoot
Date 25feb19
Report। jude martin

Slug--अपहरण हत्या की CBI जांच हो,,,,

एंकर-- चित्रकूट में हुए दो जुड़वां मासूमों के अपहरण और हत्या के बाद लोगो मे भारी रोष है । समूचे चित्रकूट में इस दर्दनाक घटना का विरोध हो रहा है और इस केस की CBI जांच की मांग की जा रही है और आरोपियों को कड़ी सजा मिले ।
वीओ --  मृतक बच्चों के पिता ब्रजेश रावत ने आज अपने आवास में पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि अपहरण के बाद अगर mp पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद आज मेरे दोनों बच्चे जीवित होते ,,क्यो मुझसे फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये भी अपहरण कर्ताओं ने ले लिए थे । इस मामले में सद्गुरु ट्रस्ट भी संदेह के घेरे में है । क्यो जो मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड पदमकान्त शुक्ला है उसका पिता भी ट्रस्ट के विद्यालय में अध्यापक है जिसको पुलिस ने पकड़ा था जिसको सद्गुरु ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर वी के जैन ने थाने से छुड़वाया था । इस घटना के बाद से अब तेल व्यवसायी ब्रजेश रावत ने कहा कि अगर उसको न्याय नही मिला तो वो अपने परिवार सहित यहां से पलायन जे लिए मजबूर हो जाएंगे क्यो की अभी भी कुछ अपराधियो को mp पुलिस बचा रही है ट्रस्ट के दबाव में ।
फिलहाल इस विभतस्य घटना बाद से रावत परिवार टूट सा गया है , पूरे परिवार के लोग डरे सहमे है ।

बाईट-- ब्रजेश रावत ( मृतक बच्चो के पिता )

Note-- खबर ftp में 25फेब19 अपहरण हत्या की CBI जांच "चित्रकूट के नाम से भेज दी है । 

Note-- अपराधियो की फोटो भी फोल्डर में है ।
अपराधी--
1- रामकेश यादव
2- विक्रमजीत
3- लकी तोमर
4- पदमकान्त शुक्ला


रिपोर्ट-
जूड़ मार्टिन
चित्रकूट
Last Updated : Feb 26, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.