ETV Bharat / state

चित्रकूट: कोल गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कोल गैंग के 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक 35 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 4:45 PM IST

पुलिस ने कोल गैंग के बदमाश को किया गिरफ्तार.

चित्रकूट: जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कोल गैंग के 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम छोटे है और उसके पास से 35 बोर की राइफल समेत 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने प्रेसवार्ता कर इस मामले की जानकारी दी.

कोल गैंग का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार.
बदमाश की तलाश में थी पुलिस-
  • बबली कोल और लवलेश कोल के मारे जाने के बाद गैंग के 4 सदस्य फरार चल रहे थे.
  • फरार सदस्यों में सोहन कोल, संजय कोल, ये दोनों गिरफ्तार किए जा चुके थे.
  • गैंग के अन्य फरार सदस्यों की लगातार खोज की जा रही थी.
  • बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माढो बांध के पास एक अज्ञात शख्स को पुलिस ने रुकने के लिए कहा.
  • अज्ञात शख्स ने पुलिस के ऊपर फायर करना चालू कर दिया.
  • जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े गए बदमाश का नाम छोटे भईया उर्फ वीरप्पन है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: डीजीपी के सख्त निर्देश, गली-गली में तलाशे जा रहे घुसपैठिए

मुठभेड़ में दस्यु बबली कोल गैंग का सक्रिय सदस्य और 50 हजार के इनामी छोटे उर्फ वीरप्पन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माड़ो बांध से की गई है. गिरफ्तार डकैत के पास से एक 315 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
मनोज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक

चित्रकूट: जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कोल गैंग के 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम छोटे है और उसके पास से 35 बोर की राइफल समेत 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने प्रेसवार्ता कर इस मामले की जानकारी दी.

कोल गैंग का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार.
बदमाश की तलाश में थी पुलिस-
  • बबली कोल और लवलेश कोल के मारे जाने के बाद गैंग के 4 सदस्य फरार चल रहे थे.
  • फरार सदस्यों में सोहन कोल, संजय कोल, ये दोनों गिरफ्तार किए जा चुके थे.
  • गैंग के अन्य फरार सदस्यों की लगातार खोज की जा रही थी.
  • बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माढो बांध के पास एक अज्ञात शख्स को पुलिस ने रुकने के लिए कहा.
  • अज्ञात शख्स ने पुलिस के ऊपर फायर करना चालू कर दिया.
  • जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े गए बदमाश का नाम छोटे भईया उर्फ वीरप्पन है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: डीजीपी के सख्त निर्देश, गली-गली में तलाशे जा रहे घुसपैठिए

मुठभेड़ में दस्यु बबली कोल गैंग का सक्रिय सदस्य और 50 हजार के इनामी छोटे उर्फ वीरप्पन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माड़ो बांध से की गई है. गिरफ्तार डकैत के पास से एक 315 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
मनोज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक

Intro:चित्रकूट पुलिस डाकू बबली कोल के सदस्य खोज कर जेल भेज रही है। आज फिर पुलिस चित्रकूट पुलिस ने 50हजारका इनमिया डाकू छोटा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक 35 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।Body: चित्रकूट पुलिस डाकू बबली कोल गैंग के बचे सदस्यो को खोज खोजकर अंदर करने में लगी है। आज फिर चित्रकूट पुलिस ने 50 हजार के एक दस्यु को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 315 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी है।

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक मुड़भेड़ में दस्यु बबली कोल गैंग का सक्रिय सदस्य 50 हजार के इनामी छोटा उर्फ वीरप्पन को गिरफ्तार किया है। दस्यु छोटा की गिरफ्तारी बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माड़ो बांध से की गई है। गिरफ्तार डकैत के पास से एक 315 बार की राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
बबली कोल और लवलेश कोल के मारे जाने के बाद iगैग नो0-262गैंग के 4सदस्य असलहे लेकर फरार हो गये थे।फरार सदस्यों में सोहन कोल,संजय कोल,ये दोनों गिरिफ्तार किये जा चुके थे।इस गैंग के अन्य फरार सदस्य एंटी डकैती टीम लगातर इनको पकड़ने के लिए लगातर लगी हुई थी।बहिल पुरवा थाना क्षेत्र के माढो बाँध के पास एक अज्ञात ब्यक्ति जाते हुए देखकर पुलिस टीम ने रुकने के लिए कहा तो उस ब्यक्ति ने पुलिस के ऊपर फायर झोंकना चालू कर दिया।जवाब में पुलिस ने भी फायर झोकते हुए चारों तरफ से घेरा बंदी करके गिरिफ्तार कर लिया।पकड़े गये ब्यक्ति का नाम छोटे भईया उर्फ वीरप्पन बताया निवासी टिकरिया थाना मारकुंडी का ये ब्यक्ति साढ़े 6लाख के ईनामी बबली कोल गैंग का सदस्य बताया।जिसके पास से 1रायफल 315बोर 4जिंदा कारतूस 315 बोर के 7खोखा कारतूस बरामद हुए।
बाइट - मनोज कुमार झा(पुलिसअधीक्षक चित्रकूट)

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.