चित्रकूट: ग्राम पंचायत बागरेही के लालापुर महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के दर्शन कर माल्यार्पण किया और गो पूजा व हवन-पूजन भी किया. यहां सीएम ने सभी संतों से भेंट वार्ता की और जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान सीएम योगी आश्रम पहुंचते समय लगभग 300 सीढ़ी चढ़े और वहां से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए 300 सीढ़ी उतरे थे.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म नगरी को बेहद ही पवित्र बताया. साथ ही महर्षि वाल्मीकि को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की नींव बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व आज जिस रामचंद्र जी को जानता है, वह बाल्मीकि जी ही हैं और उन्हीं ने रामायण के द्वारा रामचंद्र जी का परिचय सबको दिया. वहीं तुलसीदास को इस आधुनिक युग का वाल्मीकि बताया. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार योजना बनाएगी कि जल्दी ही वाल्मीकि जी का निवास स्थान लालापुर और तुलसीदास जी का निवास स्थान राजापुर की सड़कों का विस्तारीकरण हो और यह मुख्यालय से जुड़ें. वहीं योजना में दोनों तीर्थ स्थानों में विकास पर भी नजर रहेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में जन्म लेने वाले और यहां पर समय व्यतीत करने वाले लोगों को सौभाग्यशाली बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कई बार साधु-संतों से इस विषय में बात की थी कि मैं चित्रकूट आऊंगा और इस पावन जगह लालापुर के दर्शन करूंगा. यह मेरा सौभाग्य था कि मैं ऐसी पावन जगह पर पहुंचकर अखंड रामायण पाठ की शुरुआत कर रहा हूं. आप कल्पना करिये कि आज से हजारों वर्ष पहले जब भगवान श्री रामचंद्र प्रयागराज पधारे और उस समय महर्षि भरद्वाज से आशीर्वाद लेकर वह चित्रकूट पहुंचे. चित्रकूट पहुंचकर महर्षि बाल्मीकि के सानिध्य में रहे और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया था. हजारों वर्षों से पौराणिक धरोहरों को समेटे हुए यह क्षेत्र भारत के रामायण कालीन इतिहास का अनुभव सभी को कराता है.