चित्रकूट: जनपद में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के समाप्ति के उपरांत ई-रिक्शा से उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी चित्रकूट के कामतानाथ परिक्रमा मार्ग तक ई-रिक्शा से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान कामतानाथ की परिक्रमा की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, यह 2024 ही नहीं बल्कि, 2027 और 29 में होने वाले चुनावों की भी तैयारीयां है.
जनपद में भारतीय जनता पार्टी का प्रथम दिन का प्रशिक्षण वर्ग शिविर समाप्त होने के बाद संगठन महामंत्री सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहित तमाम पदाधिकारी कामतानाथ के दर्शन करने के लिए ई रिक्शा के माध्यम से कामतानाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने कामतानाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान कामदगिरि की परिक्रमा लगाई.
इसे भी पढ़े- जहर उगलने की बजाय कुछ रचनात्मक काम करें ओवैसी: केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए वह आरोग्यधाम पहुंच गए. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान देते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के आयोजित प्रशिक्षण वर्ग शिविर कार्यक्रम में वे शामिल होने आए हैं. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल 2024 के चुनावो के लिये ही नहीं बल्कि 2027 और 29 के चुनावों की तैयारीयों के लिये है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप