चित्रकूट: जिले की मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पांडे के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू न करने और किसान की आय दोगुनी करने के मामले में जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राम की धरती है और हमारा जीवन राम के आदर्शों पर आधारित है. हमारी दिनचर्या की शुरुआत राम से होती है, इसलिए राम हमारे रग-रग में बसते हैं. हम राम का इस्तेमाल वोट लेने में नहीं करते.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिना अक्सीजन के 100 बच्चे मर जाते हैं. हमारी बहू बेटी की इज्जत नीलाम हो रही है और अपराधियों को बचाया जा रहा है. क्या इसी रामराज की बात महात्मा गांधी ने की थी. उन्होंने गांधी के अहिंसा आंदोलन को लेकर भी भाजपाइयों को घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि गांधी ने अहिंसा के बल पर आजादी की कल्पना की थी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को 25 सौ रुपये धान का समर्थन मूल्य दिया है. योगी अपने यहां के किसानों को देकर दिखाएं तो हम जाने. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यहां गाय मर रही हैं किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- चित्रकूट में जल्द लगेगी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, बनेंगे फाइटर प्लेनः मुख्यमंत्री