चित्रकूट: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले में कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर बच्चों को विद्यालय बुलाकर पढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसका संज्ञान लेते हुए आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान विद्यालय के अध्यापक बिना मास्क के दिखाई दिए. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. पूरा मामला चित्रकूट मानिकपुर तहसील स्थित सरैया गांव के इंग्लिश मीडियम पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया का है.
दरअसल मानिकपुर तहसील के इंग्लिश मीडियम पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया में कई दिनों से बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा था, जबकि कोरोना के चलते प्रवेश सरकार ने सूबे के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इस स्कूल में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस स्कूल में बच्चों को बिना मास्क के बिठाया गया है और शिक्षक भी बिना मास्क लगाए उन्हें पढ़ा रहे हैं. यही नहीं बच्चों को बिठाने में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कोविड के नियमों को ताख पर रखकर स्कूल में हो रही पढ़ाई
इस संबंध में ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया है. डीएम ने बीएसए को स्कूल भेजकर जांच करने का आदेश दिया. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने लापरवाह अध्यापकों के बयान दर्ज किए. हैरानी वाली बात तो यह है कि जांच के दौरान भी अध्यापक बिना मास्क के नजर आए.
बीएसए के मुताबिक पूछताछ में शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को सिर्फ ड्रेस और किताबें देने के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है. कोरोना के चलते हर रोज 15-20 बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है. इस पर बीएसए ने शिक्षक विकास गोस्वामी को फटकार लगाई. बीएसए प्रकाश सिंह मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.