चित्रकूट: जिले में संचालित संत रीता मिशनरी इंटर कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कालेज प्रबंधन का पुतला फूंककर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय की तानाशाही और कृष्ण जन्माष्टमी की घोषित अवकाश में भी विद्यालय संचालन का आरोप लगाया. वहीं विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि कैलेंडर में 24 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश अंकित होने के कारण त्रुटि हुई है.
क्या है पूरा मामला
- जिले के मानिकपुर तहसील अंतर्गत संत रीता मिशन इंटर कॉलेज में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से विद्यालय संचालित हो रहा था.
- इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल बंद न करने के कारण विद्यालय प्रबंधन का पुतला फूंका.
- एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ आए कुछ अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के ऊपर तानाशाही का आरोप लगाया.
- स्कूल प्रबंधन ने हंगामा होता देख डायल 100 को सूचित किया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया.
- मौके पर पहुंचे एसआई धर्मेंद्र ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
पढ़ें- आजमगढ़ का ऐसा मोहल्ला जहां जन्माष्टमी के साथ मनाई जाती है कान्हा की छठी और बरही
छात्रों ने लगाया आरोप
- छात्रों का आरोप है कि हम लोग स्वयं पढ़ना चाहते थे, उन्होंने आकर विद्यालय में चल रही पढ़ाई को बाधित किया और हमारी क्लास बंद करवा दी.
- इस हंगामे के दौरान विद्यालय के छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई.
- मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने जब विद्यालय प्रबंधन से इस संबंध में बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी तक शिक्षा विभाग से कोई भी अवकाश की लिस्ट नहीं मिली है.
- उन्होंने कहा कि कैलेंडर के अनुसार दी छुट्टी दी जाती है, इसलिए कैलेंडर में छपी तारीख के कारण प्रबंधन से त्रुटि हुई है.
- उन्होंने कहा अगर यह गलती जान बूझकर की गई है तो जांच कराएगी जाएगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद विद्यालय पर कार्रवाई की जाएगी.