लखनऊ: अभिनेत्री अलका कौशल अपने आने वाले नए धारावाहिक के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई थी. अभिनेत्री अलका कौशल ने टीवी धारावाहिकों में ग्रे शेड तो वही फिल्मों में सकारात्मक किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है.
अभिनेत्री अलका कौशल ने कुबूल है, कुमकुम, भाग्य, जैसे धारावाहिकों में ग्रे शेड की भूमिका निभाई है. जहां उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया है और उन्हें कई अवार्ड से नवाजा भी जा चुका है. इसके अलावा बजरंगी भाईजान, क्वीन और बधाई हो जैसी फिल्मों में उन्होंने सकारात्मक किरदार निभाए हैं.
अभिनेत्री ने बताया कि मैंने टीवी में ग्रे शेड, फिल्मों में पॉजिटिव और हाल ही में आए मेरे एक वेब सीरीज में मैंने कॉमिक रोल भी निभाया है. ऐसे में मैं कह सकती हूं कि मैंने हर तरह के किरदार निभाए हैं और मैं खुश हूं कि लोगों ने मेरे हर तरह के किरदार को पसंद किया है.
लखनऊ आने के सवाल पर अलका कहती है कि पिछले साल 2018 में मैं किसी काम के सिलसिले में लखनऊ आई थी और यहां काफी दिन रुकी थी. उस दौरान मैंने जाना कि लखनऊ सांस्कृतिक और परंपरागत जगह है. इसके साथ ही खाने के मामले में लखनऊ का कोई तोड़ नहीं है.