बुलंदशहर: बीबीनगर थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव में घर की छत पर सो रहे एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
दरअसल, बीबीनगर थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव में बुधवार तड़के सुबह करीब 4:30 बजे घर की छत पर सो रहे 22 वर्षीय युवक रोबिन सिंधु पुत्र हरेंद्र की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कुछ समझ पाते तब तक हत्यारे फरार हो चुके थे. परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक गांव में ही खेती का काम करता था. उसके पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था, जिस पर नौ मुकदमे आपराधिक मामलों के दर्ज थे.
सीओ स्याना मनीष यादव ने बताया कि युवक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है, जो भी तहरीर परिजनों की तरफ से दी जाएगी उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बीबीनगर थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश की वजह से हुई है या फिर कोई और वजह है. इस बारे में परिवार के बाकी सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं.