बुलन्दशहर: पुलिसिया रवैये से परेशान युवक ने डीएम कार्यालय के बाहर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक को आग लगाने से पहले ही धर दबोचा. आनन-फानन में एडीएम प्रशासन ने युवक के केरोसिन में भीगे कपड़े उतरवाकर कंबल ओढ़ाया. फिलहाल युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया?
पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र का निवासी है. वह अपना नाम आरिफ बता रहा है. उसका आरोप है कि कई माह पूर्व उसका वाहन चोरी हो गया था, जिसकी पुलिस ने अभी तक बरामदगी नहीं की है. युवक पुलिस पर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा रहा है. पीड़ित युवक का कहना है कि वह परेशान होकर आत्मदाह करने का प्रयास कर रहा था.
युवक शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर डीएम कार्यालय पहुंचा था, लेकिन आग लगाने से पहले ही तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसके मंसूबे को भांप कर हिरासत में ले लिया. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस युवक से पूछताछ कर नगर पुलिस को सौंप दिया है.