बुलंदशहर: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के हीरापुर में दहेज के तौर पर पांच लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता की बुरी तरह से पिटाई की, जिससे महिला की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढें : मामूली विवाद में युवक की खेत में हत्या
यह है पूरा मामला
कोतवाली देहात क्षेत्र के हीरापुर निवासी जसवंत सिंह ने चार साल पहले अपनी बेटी प्रेमलता की शादी कोतवाली नगर के देवीपुरा निवासी गौतम पुत्र रामनिवास के साथ की थी. शादी में घरेलू उपयोग का ज्यादातर सामान देने के बावजूद ससुराल पक्ष खुश नहीं था. जसवंत सिंह ने बताया कि दामाद गौतम दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगा. इसी बात को लेकर कई बार मारपीट भी करनी शुरू कर दी थी. इसके बाद समाज के जिम्मेदार लोगों ने कई बार उसे समझाया लेकिन बेटी के ससुराल वालों ने किसी की नहीं सुनी और प्रेमलता को तंग करना जारी रखा. इस दौरान प्रेमलता ने बेटी को जन्म दिया, जिसकी उम्र अब दो साल है.
घर जाकर देखा तो बेटी की मिली लाश
मृतक के पिता जसवंत ने बताया कि मंगलवार सुबह जानकारी मिली कि बेटी की तबीयत खराब है. इसके बाद तुरंत वह प्रेमलता के घर गए. घर गया तो देखा कि एंबुलेंस में बेटी थी, जिसे लेकर उसके ससुराल वाले मेरठ जा रहे थे. पास जाकर देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी. जब दामाद गौतम से पूछा कि बेटी को क्या हुआ है तो वो अपने पिता के साथ भाग गया. वहीं इस घटना के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने जसवंत की तहरीर पर प्रेमलता के पति गौतम, ससुर राम निवास और सास रामवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.