यूपी की रिक्त पड़ी विधानसभा की सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. बुलन्दशहर में अपने अपने टीम के साथ पोलिंग पार्टियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. सुरक्षा की दृष्टि से तमाम व्यवस्थाएं जिले में दुरुस्त हैं. कुल 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला इस विधानसभा में 388506 मतदाता करेंगे. मतदान स्थल पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. कर्मचारियों ने वी पैट मशीन और ईवीएम को उपयोग के लिए लगा दिया है. सुरक्षाकर्मी भी पहुंचने शुरू हो गए हैं.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यहां चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्रों पर पहुचने शुरू हो चुके हैं.
मतदान केंद्रों पर कोरोना की वजह से इस बार खास व्यवस्थाएं की गई हैं. पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.आदर्श मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किया गया है.
खासतौर पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होता है.लोगों में उत्साह है. लोग सबसे पहले इस मॉडल बूथ पर अपने मतादिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने की पूरी तरह से तैयारी की हैं.
बुलन्दशहर सदर विधानसभा पर आज चुनाव है. पोलिंग पार्टियों को एक दिन पहले ही शहर की नवीन फल एवं सब्जी मंडी से अलग अलग वाहनों की सहायता से पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचा दिया गया था. बुलन्दशहर में इस बार मुस्लिम बाहुल्य आबादी क्षेत्र में खासतौर से जहां पर्दानसीन बूथ भी तैयार किये गए हैं, वहीं कोविड की वजह से जिला प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम प्रत्येक बूथ पर किये गए हैं. जो भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने आएगा, उन्हें ग्लब्स भी यहां दिए जाएंगे. सैनिटाइजर की भी व्यवस्था है.
बुलन्दशहर सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी से दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही उम्मीदवार हैं, जबकि राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी पार्टी ने साझा प्रत्याशी मैदान में उतारा है. यहां राष्ट्रीय लोकदल ने अपना प्रत्याशी उतारा है. पार्टी ने यहां कुंवर प्रवीण कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीएसपी ने भूतपूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम के भाई हाजी युनूस को चुनावी मैदान मे उतारा है. वहीं करीब 7 माह पूर्व भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर उर्फ रावण के द्वारा बनाई गई आजाद समाज पार्टी ने भी यहां से हाजी यामीन को चुनावी रण में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने सुशील चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
साढ़े 4 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारी सम्भाल रहे सुरक्षा व्यवस्था
तीन एडिशनल एसपी,पांच डिप्टी एसपी,27 इंस्पेक्टर,102 सबइंस्पेक्टर,50 हेड कांस्टेबल 638 आरक्षी,1000 होमगार्डसकर्मी,174 महिला आरक्षी इस तरह जिले के 2000 पुलिसकर्मियों को डयूटी पर लगाया गया है. अन्य जनपदों से एक एडिशनल एसपी ,3 डिप्टी एसपी,10 इंस्पेक्टर,279 उपनिरीक्षक,96 हेड कांस्टेबिल,1117 कांस्टेबिल ,100 महिला कांस्टेबल औऱ एक हजार होमगार्डकर्मी करीब 2600 से अधिक सुरक्षाकर्मी बाहर से आए हैं.
बुलन्दशहर में 9 बजे तक 7.88 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने डायट में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचे और वहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुलन्दशहर में 9 बजे तक 7.88 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है.
इस दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मतदाताओं से इटीवी के माध्यम से जागरूक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वहीं उन्होंने खुद आदर्श मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी भी खींची. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनाकाल होने की वजह से इस चुनाव को लेकर सभी व्यवस्थाओं को यहान पहले ही दुरुस्त कर एलडीए गया था.