बुलंदशहर : लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनावी माहौल भी धीरे-धीरे गर्माता जा रहा है. जिले में आज बीजेपी के प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बीजेपी कैंडिडेट सांसद भोला सिंह सिक्कों से तोले जा रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लिया और भाजपा प्रत्याशी को नोटिस देकर इसमें विधिक कार्रवाई करने की बात कही है.
बुलंदशहर में बीजेपी के लोकसभा कैंडिडेट ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. भाजपा प्रत्याशी खुर्जा के मुंडा खेड़ा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा के दौरान सिक्कों से तोले गए. हालांकि जब यह पूरा कार्यक्रम चल रहा था तो इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा. बाद में जब कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिला प्रशासन की भंवें तन गईं. निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने भी वीडियो देखी है. इस मामले में जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह प्रत्याशी को नोटिस देकर जल्द से जल्द की जाएगी.
वहीं बीजेपी के जिले के जिम्मेदार नेता सांसद को सिक्कों से तोले जाने को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि यह उत्साहित कार्यकर्ताओं की ओर से उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि कई बार नेता को यह नहीं पता होता है कि कार्यकर्ता उसे पानी पिलाएंगे या दूध. बुलन्दशहर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे आनन्द चौधरी का कहना है कि जब प्रत्याशी लोगों के बीच जाता है तो प्रत्याशी के हाथ में बहुत कुछ नहीं होता है.