ETV Bharat / state

Bulandshahr Investors Summit: इन्वेस्टर्स समिट में दस हजार करोड़ के 186 निवेश प्रस्तावों पर लगी मुहर - बुलंदशहर में इन्वेस्टर्स समिट

बुलंदशहर जिले में सोमवार को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुई. इसमें उद्यमियों ने हिस्सा लिया. साथ ही इन्वेस्ट के लिए प्रस्ताव दिए. उद्यमियों को जिले में निवेश के लिए सारी सहूलियतें देने का वादा किया गया.

बुलंदशहर
बुलंदशहर
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 9:42 AM IST

बुलंदशहर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन.

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत सोमवार को मेरठ रोड स्थित एक रिसोर्ट में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ. निवेश समिट में जिले के अधिकतर उद्यमी और गाजियाबाद व नोएडा के उद्यमी शामिल हुए. इसमें 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगी. अधिकारी दो दिन से समिट की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे.

2022 में 165 उद्यमियों ने जिले में 8,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था. साथ ही 2023 में 186 उद्यमियों के दस हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव अभी मिल चुके हैं. इनमें देवराज एसोसिएट का सबसे छोटा एक करोड़ और अंशल हाईटेक टाउनशिप का 4,750 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव शामिल है. साथ ही अभी तक 10,400 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. इनमें 11,740 लोगों को रोजगार मिलेगा. समिट में अन्य उद्यमियों के भी निवेश प्रस्ताव देने की उम्मीद है.

फरवरी 2023 में लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल समिट के परिपेक्ष्य में बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. इसमें दिल्ली एनसीआर का हिस्सा होने के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के 186 इन्वेस्टर्स बुलंदशहर में अपनी औद्योगिक इकाइयां लगाकर 10,411 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे, जिससे जनपद में 11 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार सुलभ हो सकेगा. वहीं, व्यापार के भी अवसर बढ़ेंगे. हालांकि इन्वेस्टर समिट में आज जिला प्रशासन को 5000 करोड़ रुपये के और प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने उद्योगपतियों से संपर्क किया, वार्ता की और फिर बुलंदशहर के विकास को पंख लगाने और विकास की बयार बहाने के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने भाजपा सांसद डॉक्टर भोला सिंह और सभी सातों विधायकों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया. देश की आजादी के बाद यह पहला अवसर था कि बुलंदशहर को विकास के पंख लगाने के लिए इन्वेस्टर्स सम्मिट का आयोजन किया गया.

बुलंदशहर के पास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से बुलंदशहर अब इंडस्ट्रियल हब भी बनेगा. क्योंकि, यहां आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट में पहुंचे उद्यमियों ने अपनी-अपनी औद्योगिक इकाइयों की बुलंदशहर में स्थापित करने की बात कही. साथ ही जिलाधिकारी को प्रस्ताव भी दिए. बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद प्रकाश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर में 186 इन्वेस्टर्स 10,411 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट कर औद्योगिक इकाई स्थापित करेंगे, जिससे 11 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा व व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे. आज इनवेस्टर्स समिट में 5000 करोड़ रुपये के और प्रस्ताव जिला प्रशासन को उद्यमियों द्वारा प्राप्त हुए हैं.

हालांकि, बुलंदशहर में सिरामिक टाइल्स उद्योग, सिरामिक ईंट उद्योग, स्टील इंडस्ट्री, वेयरहाउसिंग, डेरी प्रोडक्ट, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट, सीमेंट उद्योग, पेट्रो केमिकल्स उद्योग सहित अनेक औद्योगिक इकाइयों के उद्यमियों ने इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लिया. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जिला प्रशासन और उद्यमियों के बीच सीधा संवाद भी हुआ. संवाद के दौरान उद्यमियों ने उद्योग लगाने में होने वाली समस्याओं को व्यक्त किया. इनका जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने तत्काल निस्तारण कराने की बात कही.

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए तमाम सुविधाएं सुलभ कराने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि उद्योग लगाने में किसी भी प्रकार की एनओसी की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी. यही नहीं जिला प्रशासन ने औद्योगिक इकाई लगाने वाले उद्यमियों को पूर्ण सुरक्षा, यातायात आदि आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने का भी वादा किया. एसएसपी श्लोक कुमार ने पूर्ण सुरक्षा कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर अपराध मुक्त होता जा रहा है. व्यापारियों का शोषण, रंगदारी जैसे अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगा है. उन्होंने उद्योगपतियों से भयमुक्त वातावरण मैं अपने उद्योग बुलंदशहर में लगाने की अपील की.

भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल है. प्रदेश सरकार उद्यमियों को सुरक्षा और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. जनपद की जलवायु, भौगोलिक स्थिति और संसाधन उद्योगों के लिए अनुकूल हैं. डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे, जेवर एयरपोर्ट आवागमन के बेहतरीन संसाधन उपलब्ध कराते हैं.

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Met Shivpal Yadav : चाचा शिवपाल के घर पहुंचे अखिलेश यादव, संगठन में जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


बुलंदशहर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन.

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत सोमवार को मेरठ रोड स्थित एक रिसोर्ट में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ. निवेश समिट में जिले के अधिकतर उद्यमी और गाजियाबाद व नोएडा के उद्यमी शामिल हुए. इसमें 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगी. अधिकारी दो दिन से समिट की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे.

2022 में 165 उद्यमियों ने जिले में 8,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था. साथ ही 2023 में 186 उद्यमियों के दस हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव अभी मिल चुके हैं. इनमें देवराज एसोसिएट का सबसे छोटा एक करोड़ और अंशल हाईटेक टाउनशिप का 4,750 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव शामिल है. साथ ही अभी तक 10,400 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. इनमें 11,740 लोगों को रोजगार मिलेगा. समिट में अन्य उद्यमियों के भी निवेश प्रस्ताव देने की उम्मीद है.

फरवरी 2023 में लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल समिट के परिपेक्ष्य में बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. इसमें दिल्ली एनसीआर का हिस्सा होने के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के 186 इन्वेस्टर्स बुलंदशहर में अपनी औद्योगिक इकाइयां लगाकर 10,411 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे, जिससे जनपद में 11 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार सुलभ हो सकेगा. वहीं, व्यापार के भी अवसर बढ़ेंगे. हालांकि इन्वेस्टर समिट में आज जिला प्रशासन को 5000 करोड़ रुपये के और प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने उद्योगपतियों से संपर्क किया, वार्ता की और फिर बुलंदशहर के विकास को पंख लगाने और विकास की बयार बहाने के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने भाजपा सांसद डॉक्टर भोला सिंह और सभी सातों विधायकों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया. देश की आजादी के बाद यह पहला अवसर था कि बुलंदशहर को विकास के पंख लगाने के लिए इन्वेस्टर्स सम्मिट का आयोजन किया गया.

बुलंदशहर के पास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से बुलंदशहर अब इंडस्ट्रियल हब भी बनेगा. क्योंकि, यहां आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट में पहुंचे उद्यमियों ने अपनी-अपनी औद्योगिक इकाइयों की बुलंदशहर में स्थापित करने की बात कही. साथ ही जिलाधिकारी को प्रस्ताव भी दिए. बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद प्रकाश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर में 186 इन्वेस्टर्स 10,411 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट कर औद्योगिक इकाई स्थापित करेंगे, जिससे 11 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा व व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे. आज इनवेस्टर्स समिट में 5000 करोड़ रुपये के और प्रस्ताव जिला प्रशासन को उद्यमियों द्वारा प्राप्त हुए हैं.

हालांकि, बुलंदशहर में सिरामिक टाइल्स उद्योग, सिरामिक ईंट उद्योग, स्टील इंडस्ट्री, वेयरहाउसिंग, डेरी प्रोडक्ट, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट, सीमेंट उद्योग, पेट्रो केमिकल्स उद्योग सहित अनेक औद्योगिक इकाइयों के उद्यमियों ने इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लिया. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जिला प्रशासन और उद्यमियों के बीच सीधा संवाद भी हुआ. संवाद के दौरान उद्यमियों ने उद्योग लगाने में होने वाली समस्याओं को व्यक्त किया. इनका जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने तत्काल निस्तारण कराने की बात कही.

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए तमाम सुविधाएं सुलभ कराने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि उद्योग लगाने में किसी भी प्रकार की एनओसी की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी. यही नहीं जिला प्रशासन ने औद्योगिक इकाई लगाने वाले उद्यमियों को पूर्ण सुरक्षा, यातायात आदि आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने का भी वादा किया. एसएसपी श्लोक कुमार ने पूर्ण सुरक्षा कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर अपराध मुक्त होता जा रहा है. व्यापारियों का शोषण, रंगदारी जैसे अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगा है. उन्होंने उद्योगपतियों से भयमुक्त वातावरण मैं अपने उद्योग बुलंदशहर में लगाने की अपील की.

भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल है. प्रदेश सरकार उद्यमियों को सुरक्षा और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. जनपद की जलवायु, भौगोलिक स्थिति और संसाधन उद्योगों के लिए अनुकूल हैं. डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे, जेवर एयरपोर्ट आवागमन के बेहतरीन संसाधन उपलब्ध कराते हैं.

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Met Shivpal Yadav : चाचा शिवपाल के घर पहुंचे अखिलेश यादव, संगठन में जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.