ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर से जीवन संगिनी को ब्याहने पहुंचा दूल्हा, धनुष तोड़ रचाया स्वयंवर - यूपी की पॉपुलर शादी

मनोज की मानें तो उड़न खटोले से बरात लेकर जाने और धनुष तोड़ने की उनके पिता की इच्छा थी, जिसे पुत्र ने आज पूरा कर दिया. यह अनोखी शादी बुलंदशहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

धनुष तोड़ते हुए दूल्हा मनोज
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 12:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: सतयुग में हुए भगवान राम और माता सीता के स्वयंवर के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन आज के कलयुग में अगर कोई वैसे ही अपनी सीता ब्याहने जाए और वरमाला से पहले धनुष तोड़े, तो ये बात शायद आपको हैरान कर देगी. जी हां, ऐसा भगवान राम का अनुसरण करते हुए बुलंदशहर में एक दूल्हा खटोले की तर्ज पर हेलीकॉप्टर से अपनी होने वाली जीवन संगिनी को लेने पहुंचा. वहां पहले उसने धनुष तोड़ा फिर आगे की शादी संपन्न हुई. यूपी की यह शादी काफी चर्चा में बनी हुई है.

बुलंदशहर के जिस स्वयंवर की तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, वैसा विवाह शायद आपने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में देखा हो या फिर किसी धार्मिक फिल्म में हुए आयोजन में, लेकिन हम यहां जो आपको दिखा रहे हैं यह बिल्कुल सच है. दरअसल, राजस्थान से बारात लेकर बुलंदशहर के अनूपशहर कस्बे पहुंचे दूल्हे राजा मनोज ने उड़नखटोले से पहुंचने के बाद वरमाला से पहले बाकायदा भगवान राम की तरह अपनी ससुराल पहुंचकर सर्वप्रथम फूलों से सजे धनुष को तोड़ा. फिर वरमाला हुई. इसके बाद विवाह कर हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर अपने घर यानी राजस्थान के लिए रवाना हो गया.

undefined
देखिए यूपी बुलंदशहर की यह अनोखी शादी
undefined

हेलीकॉप्टर में भरतपुर राजस्थान से सवार होकर आया दूल्हा मनोज कपूरथला पंजाब के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर सेवारत है. आज मनोज हेलीकॉप्टर से बुलंदशहर के अनूपशहर में फतेहपुर की प्रधान की रानी की पुत्री साधना से विवाह करने पहुंचा. बारात के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे मनोज ने सीता स्वयंवर की तरह ही अपने ससुराल में पहुंचकर पहले धनुष तोड़ा और फिर साधना से विधिवत विवाह संपन्न हुआ.

इसके बाद वह अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ भरतपुर के लिए उड़न खटोले यानी हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो गया. मनोज की मानें तो उड़न खटोले से बरात लेकर जाने और धनुष तोड़ने की उनके पिता की इच्छा थी, जिसे पुत्र ने आज पूरा कर दिया. फिलहाल यह अनोखी शादी बुलंदशहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बुलंदशहर: सतयुग में हुए भगवान राम और माता सीता के स्वयंवर के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन आज के कलयुग में अगर कोई वैसे ही अपनी सीता ब्याहने जाए और वरमाला से पहले धनुष तोड़े, तो ये बात शायद आपको हैरान कर देगी. जी हां, ऐसा भगवान राम का अनुसरण करते हुए बुलंदशहर में एक दूल्हा खटोले की तर्ज पर हेलीकॉप्टर से अपनी होने वाली जीवन संगिनी को लेने पहुंचा. वहां पहले उसने धनुष तोड़ा फिर आगे की शादी संपन्न हुई. यूपी की यह शादी काफी चर्चा में बनी हुई है.

बुलंदशहर के जिस स्वयंवर की तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, वैसा विवाह शायद आपने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में देखा हो या फिर किसी धार्मिक फिल्म में हुए आयोजन में, लेकिन हम यहां जो आपको दिखा रहे हैं यह बिल्कुल सच है. दरअसल, राजस्थान से बारात लेकर बुलंदशहर के अनूपशहर कस्बे पहुंचे दूल्हे राजा मनोज ने उड़नखटोले से पहुंचने के बाद वरमाला से पहले बाकायदा भगवान राम की तरह अपनी ससुराल पहुंचकर सर्वप्रथम फूलों से सजे धनुष को तोड़ा. फिर वरमाला हुई. इसके बाद विवाह कर हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर अपने घर यानी राजस्थान के लिए रवाना हो गया.

undefined
देखिए यूपी बुलंदशहर की यह अनोखी शादी
undefined

हेलीकॉप्टर में भरतपुर राजस्थान से सवार होकर आया दूल्हा मनोज कपूरथला पंजाब के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर सेवारत है. आज मनोज हेलीकॉप्टर से बुलंदशहर के अनूपशहर में फतेहपुर की प्रधान की रानी की पुत्री साधना से विवाह करने पहुंचा. बारात के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे मनोज ने सीता स्वयंवर की तरह ही अपने ससुराल में पहुंचकर पहले धनुष तोड़ा और फिर साधना से विधिवत विवाह संपन्न हुआ.

इसके बाद वह अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ भरतपुर के लिए उड़न खटोले यानी हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो गया. मनोज की मानें तो उड़न खटोले से बरात लेकर जाने और धनुष तोड़ने की उनके पिता की इच्छा थी, जिसे पुत्र ने आज पूरा कर दिया. फिलहाल यह अनोखी शादी बुलंदशहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Intro:हिन्दू धर्म के मुताबिक भगवान राम और माता सीता के स्वयंवर के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन फिलहाल बुलंदशहर में हुए ऐसे ही स्वयंवर की जानकारी आपको दे रहे हैं, जिसमें ना सिर्फ दूल्हा उड़नखटोले से दूसरे राज्य से आया बल्कि पहले तमाम लोगों की मौजूदगी में धनुष उठाया गया और उसके बाद दूल्हे ने धनुष तोड़ा और दुल्हन को विवाह कर हेलीकॉप्टर में बिठाकर ले गया ,पेश है बुलंदशहर से ईटीवी की विशेष खबर।


Body:आपने अब तक तरह-तरह के स्वयंवर के बारे में सुना होगा, लेकिन बुलंदशहर के जिस स्वयंवर की तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, इस तरह का विवाह शायद ही आपने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण के अलावा कहीं और देखा हो या, फिर किसी धार्मिक फिल्म में हुए आयोजन के अलावा शायद ही कहीं देखा हो, लेकिन हम यहां जो आपको दिखा रहे हैं यह बिल्कुल सच है और हम आपको हम बताए दरअसल राजस्थान से बारात लेकर बुलंदशहर के अनूपशहर कस्बे पहुंचे दूल्हे राजा ने उड़नखटोले से पहुंचने के बाद वरमाला से पहले बाकायदा भगवान राम और सीता स्वयंवर की तरह अपनी ससुराल में पहुंचकर सर्वप्रथम फूलों से सजे धनुष को तोड़ा और विवाह कर हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर अपने घर यानी राजस्थान के लिए रवाना हो गया।
हेलीकॉप्टर में भरतपुर राजस्थान से सवार होकर आया दूल्हा मनोज कपूरथला पंजाब के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर सेवारत है ,आज मनोज हेलीकॉप्टर से बुलंदशहर के अनूपशहर में फतेहपुर की प्रधान की रानी की पुत्री साधना से विवाह करने पहुंचा ,बरात के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे मनोज ने सीता स्वयंवर की तरह ही अपने ससुराल में पहुंचकर पहले धनुष तोड़ा और फिर साधना से विधिवत विवाह संपन्न हुआ ।
इसके बाद वह अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ भरतपुर के लिए उड़न खटोले यानी हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो गया मनोज की मानें तो उड़न खटोले से बरात लेकर जाने और धनुष तोड़ने की उनके पिता की इच्छा थी, जिसे पुत्र ने आज पूरा कर दिया फिलहाल यह अनोखी शादी बुलंदशहर में चर्चा का विषय बनी हुई है ।कल शाम यह बारात आई और आज तड़के विदा हो गई। फिलहाल तमाम व्यवस्थाएं की गई थीं,तो वहीं ढोल नगाड़े की थाप पर जोरदार स्वागत बारात का किया गया,बरात को ससम्मान विदा किया गया क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं लोगों में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बाइट ,,,, मनोज कुमार दूल्हा

कृपया सम्बन्धित खबर dhanush tod dulha10_02_19

उपरोक्त शीर्षक से इसी स्पेलिंग के साथ भेजी गई है।

श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.