ETV Bharat / state

बुलंदशहर : पौने चार लाख कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे 2 हजार शिक्षक

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य आज से बुलंदशहर में भी शुरू हो गया है. करीब पौने चार लाख कॉपियां जिले को प्राप्त हुई हैं, जिनके मूल्यांकन के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं. केंद्र पर करीब 2 हजार शिक्षक-शिक्षिकाएं कॉपी जांचने में जुटे हैं.

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

bulandshahar news
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

बुलंदशहर : जनपद में आज से बोर्ड परीक्षा की करीब पौने चार लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है. कुल 5 केंद्रों पर करीब 2 हजार शिक्षक-शिक्षिकाएं कॉपी जांचने में जुटे हैं.

हाल ही में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हुई हैं, जिसके बाद अब मूल्यांकन का कार्य प्रगति पर है. बुलंदशहर में भी बड़े पैमाने पर उत्तर पुस्तिकाओं को शासन स्तर से जांचने के लिए भेजा गया है. बुलन्दशहर में जहां हाईस्कूल की कुल 2,68,868 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी गई है. वहीं, इंटरमीडिएट की कुल 1,66,378 उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षा विभाग को जांचने के लिए मिली हैं.

बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

कॉपियां को जांचने के लिए जिले में कुल 5 केंद्र बनाये गए हैं, जिनमें करीब 2 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. जीआईसी बुलंदशहर, डीएवी बुलंदशहर, मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलंदशहर, जेएस इंटर कॉलेज खुर्जा और शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी व्यवस्थाएं की गई है.

जिला विद्यालय निरीक्षक राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. इस बीच सभी अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है, वह एक 1 मीटर के फासले पर बैठेंगे ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण न फैले. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कक्षाओं पर परीक्षकों के बीच एक मीटर का फासला रखने के लिए हिदायत दी गई है. वहीं, समय समय पर सभी कक्षों में आवश्यक छिड़काव भी किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह का संक्रमण न फैल सके.

बुलंदशहर : जनपद में आज से बोर्ड परीक्षा की करीब पौने चार लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है. कुल 5 केंद्रों पर करीब 2 हजार शिक्षक-शिक्षिकाएं कॉपी जांचने में जुटे हैं.

हाल ही में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हुई हैं, जिसके बाद अब मूल्यांकन का कार्य प्रगति पर है. बुलंदशहर में भी बड़े पैमाने पर उत्तर पुस्तिकाओं को शासन स्तर से जांचने के लिए भेजा गया है. बुलन्दशहर में जहां हाईस्कूल की कुल 2,68,868 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी गई है. वहीं, इंटरमीडिएट की कुल 1,66,378 उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षा विभाग को जांचने के लिए मिली हैं.

बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

कॉपियां को जांचने के लिए जिले में कुल 5 केंद्र बनाये गए हैं, जिनमें करीब 2 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. जीआईसी बुलंदशहर, डीएवी बुलंदशहर, मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलंदशहर, जेएस इंटर कॉलेज खुर्जा और शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी व्यवस्थाएं की गई है.

जिला विद्यालय निरीक्षक राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. इस बीच सभी अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है, वह एक 1 मीटर के फासले पर बैठेंगे ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण न फैले. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कक्षाओं पर परीक्षकों के बीच एक मीटर का फासला रखने के लिए हिदायत दी गई है. वहीं, समय समय पर सभी कक्षों में आवश्यक छिड़काव भी किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह का संक्रमण न फैल सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.